img-fluid

बदमाशों का आतंक… रंगदारी नहीं देने पर दुकान फोड़ी, मालिक को पीटा

January 31, 2022

भोपाल। राजधानी में बेलगाम हो चुके बदमाश बेलगाम हो चुके हैं। रविवार को कमला नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर धुनाई करने के बाद दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। मामले में पुलिस ने मारपीट,अड़ीबाजी और तोडफ़ोड़ करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कमला नगर पुलिस के अनुसार हरित मिश्रा नया बसेरा में रहता है और मोहल्ले ही किराने की छोटी से दुकान चलाता है।


उसने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाले यूसुफ व निखिल रविवार रात उसकी दुकान पर आए। दोनों बदमाशों ने पैसे की मांग करते हुए अड़ीबाजी करने लगे। बदमाश कभी खाने तो कभी शराब के लिए पैसे मांग रहे थे। फ रियादी ने दुकान में कमाई नहीं होने पर पैसे देने में असमर्थता जताई तो बदमाश मारपीट पर उतारू हो गए। फ रियादी ने किसी तरह अपनी जान बचानी चाही तो बदमाश उसके दुकान में रखे सामान को तोडफ़ोड़ कर गए। वारदात के साथ दोनों बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इसके बाद मोहल्ले में अफ रा-तफ री मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाश भाग गए थे।

Share:

गौ शाला में नहीं थी आम लोगों की एंट्री, जिसने हाल जानना चाहा, उसे संचालिका ने छेड़छाड़ में फंसाया

Mon Jan 31 , 2022
पूर्व में भी कई गाय संदिग्ध हालातों में गंवा चुकी हैं जान, कलेक्टर के आदेश के बाद जांच शुरु भोपाल। बैरसिया के बसई गांव में भाजपा नेत्री निर्मला देवी द्वारा संचालित गौ शाला में उसके लोगों के अलावा आम लोगों की आवाजाही पर रोक थी। गांव के लोगों को भी गौ शाला के इलाके में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved