img-fluid

राजबाड़ा के बाद सिंधी कालोनी में बदमाशों का आतंक, व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला, दुकान में तोडफ़ोड़

September 08, 2022

इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू होने के बाद भी गुंडों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जहां दो दिन पहले राजबाड़ा (Rajbara) पर व्यापारी (Traders) पर चाकू से हमला कर दिया गया था, वहीं कल सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony)  में व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला कर दिया गया।

घटना के बारे में संत कंवरराम व्यापारी संघ (Kanwarram Merchants Association) के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी और संजय बागेजा ने बताया कि पूजा स्वीट्स (Pooja Sweets) नामक दुकान पर कल रात 11 बजे के आसपास कुछ युवक खरीदी करने के लिए आए और सामान पैक करवाकर जाने लगे। जब दुकानदार ने खरीदे गए सामान के पैसे मांगे तो गाली-गलौज करने लगे। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने फोन लगाकर अपने साथियों को भी वहां बुला लिया और जैसे ही वो लोग आए उन्होंने आते ही दुकानदार नारायण अरीजा और उनकी पत्नी व बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बदमाशों ने दुकान के अंदर आइसक्रीम फ्रिज, आलमारियों व काउंटर के कांच फोड़ दिए। आरोपियों ने नारायण अरीजा और उनके बेटे के सिर पर ल_ से वार कर दिया, जिसके कारण दोनों को सिर पर गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। उन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया। बदमाशों ने जाते-जाते गली नंबर 3 में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा को भी ल_ मारे और कई बाइक तथा एक्टिवा में भी तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। मारपीट और तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाशों के नाम गब्बर और लड्डू बताए जा रहे हैं।


क्षेत्र में नशेडिय़ों का आतंक, व्यापारियों को देते हैं धमकी
व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कुछ आवारा किस्म के लडक़े बीके सिन्धी कालोनी में गली नंबर 3 स्थित माताजी के मंदिर के आसपास ब्राउन शुगर व शराब का नशा करते हैं, जिससे रहवासियों के बीच भय बना रहता है। नशेड़ी युवक कहीं और रहते हैं, मगर नशा करने के लिए यहां पर आते रहते हैं एवं नशा करने के बाद यही लोग गुंडागर्दी करते हैं। नशेडिय़ों का डेरा बन चुके माता मंदिर पर पूजन के लिए जाने में क्षेत्र की महिलाओं में भय बना रहता है।

Share:

लोन दिलाकर इंवेस्टमेंट कराया, दोगुना करने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा, गिरफ्तार

Thu Sep 8 , 2022
इंदौर।  लोन (Loan) दिलाकर लोगों को दोगुना करने का झांसा देकर इंवेस्टमेंट (Investment) कराने वाले एक युवक को संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police)  ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने उसके पास इंवेस्टमेंट (Investment)  किया था, वे एक दिन उसके दफ्तर पहुंचे तो वह बंद मिला। बाद में वे पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved