• img-fluid

    शराब दुकान में बदमाशों का आतंक, मारपीट के बाद तोडफ़ोड

  • December 11, 2021

    • बलबा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
    • आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र में जलतरंग अंग्रेजी शराब दुकान में बीत रात करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। हाथों में डंडा व रॉड लेकर पहुंचे आरोपियों ने न केवल मारपीट बल्कि दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली। उक्त वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपार के लिये पहुंचाते हुए बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। गोसलपुर पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी शराब दुकान ग्राम जोझारी जलतरंग निवासी 26 वर्षीय राहुल जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अंग्रेजी शराब दुकान में गद्दीदार के रूप में काम करता है। गत् दिवस दोपहर में शराब दुकान के बाजू में सूरज जायसवाल के ढाबे में कुछ लोगों का आपस में विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर रात में करीब 9.30 बजे 5 से 6 लड़के हाथों में डंडा लेकर दौड़ते हुए शराब की दुकान पर आए और दुकान के सामने खड़े विपिन काछी को डंडे से पीटने लगे।



    इसके बाद सभी लोग राहुल जायसवाल एवं शराब दुकान के अन्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान सूरज जायसवाल की दुकान के पीछे से कुछ लड़के जबरदस्ती अंदर घुस आए और सूरज एवं सुनील जायसवाल के साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों में शामिल कुछ लड़के शराब की दुकान में पत्थर मारकर एवं डंडे से शराब की बोतलें फोडऩे लगे। इतना ही नहीं हमलावरों ने शराब दुकान के अंदर तोडफ़ोड़ करने के साथ ही बाहर रखी गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ कर हंगामा मचाया और बाहर लगी लाईटें भी तोडफ़ोड़ डाली। उक्त हमले में सूरज जायसवाल, विपिन काछी, सुनील जायसवाल घायल हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सूरज जायसवाल एवं विपिन काछी ने बताया है कि हमलावरों में एक लड़का विकास कोरी तथा दूसरा कृष्ण कुमार पटेल है, बाकी सभी इन दोनों के साथ थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

    Share:

    हेलीकॉप्टर क्रैश के 6 अन्य शवों की हुई पहचान

    Sat Dec 11 , 2021
    नईदिल्ली । तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Kunnor) जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter crash) के शिकार 6 और जवानों के पार्थिव शरीर (6 other bodies) की पहचान हो गई (Identified) है। इसके अलावा, अन्य शवों (Other bodies) की पहचान करने की कोशिश जारी है (Efforts to Identify) । इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved