img-fluid

बदमाशों का आतंक जारी… अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर चाटर्ड बस के चालक पर जानलेवा हमला

February 01, 2023

  • मुख्य आरोपी है इलाके का कुख्यात अपराधी, वारदात के बाद हो गया फरार

भोपाल। राजधानी में अड़ीबाजी की रकम नहीं देने पर बेगुनाहों पर हमला करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हलालपुरा बस स्टेंड के पास बीती रात ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां तीन बदमाशों ने चाटर्ड बस के चालक दो अजार रुपए देने की अड़ीबाजी की। रकम नहीं देने पर आरोपियों ने फरियादी को चाकू से गोद डाला। उसके दोनों हांथ, एक पांव छुरी लगने के कारण गंभीर घायल हो गए हैं। मोटी जेकेट पहने होने के कारण फरियादी की पीठ और पेट में घाव नहीं लग सके हैं। जबकि आरोपियों ने पीठ और पेट में वार किए हैं। मुख्य हमलावर कोहेफिजा थाने का निगरानी गुंडा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।


एएसआई जितेंद्र केवट के अनुसार राजकुमार साहू (40)निशातपुरा का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि इंदौर भोपाल चलने वाली चाटर्ड बस को चलाने का काम करता है। बीती रात इंदौर से पैसेंजर लेकर भोपाल आया था। यहां हलालपुरा में उसने बस रोकी। वहां उतरने वाला कोई पैसेंजर बस में नहीं था। तभी आरोपी आबिद अली निवासी एक्ता नगर व दो साथियों ने ड्रायवर साइड की विंडो में आकर बस चालक को बोला कि पैसेंजर यहीं उतारो। फरियादी ने बताया कि यहां उतरने वाली कोई सवारी बस में नहीं है। आरोपी बोले कि बस को यहीं खाली कर दो। पीडि़त ने बताया कि बस आईएसबीटी पर ही खाली होगी। इसके बाद में बदमाशों ने उसके गालियां दीं। तब बस चालक बस को वहां से लेकर चलता बना। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी ऑटो चालक हैं। उन्हें उम्मीद थी कि बस वहां खाली होती है तो सवारियां मिल जाएंगी। वहीं चालक आईएसबीटी में बस को खाली करने के बाद में साथी के साथ हलालपुरा तक आया। इस समय तड़के 3:20 बजे थे। उसकी गाड़ी वाटिका रेस्त्रां के पास में खड़ी थी। इसे लेकर उसे अपने घर रवाना होना था। राजकुमार को देखते ही आबिद व दो साथियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं अस्पताल की सूचना के बाद में पुलिस ने फरियादी के बयानों को दर्ज किया और प्रकरण दर्ज कर लिया। आबिद अली के खिलाफ पूर्व में 11 अपराध दर्ज हैं। वह नाइट्रावेट का नशा करने का आदि है।

अरशद बब्बा को नहीं दबोच सकी पुलिस
काजीकैंप में होटल संचालक की उंगलियां काटने वाला कुख्यात अपराधी अरशद बब्बा व उसके गुर्गों को हनुमानगंज,निशातपुरा और गौतम नगर पुलिस मिलकर भी नहीं दबोच सकी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपी की तलाश में जुटी है। उल्लेखनीय है कि अरशद बब्बा ने चार दिन पहले एक ही रात में आरिफ नगर में अनीस दूध के बेटे फरहान के हाथ पर छुरी मारी थी। इससे पहले उसने अनीस को निशातपुरा मंडी में पीटा था। इसके बाद में काजीकैंप में कट्टा लहराया और अड़ीबाजी की मांग पूरी नहीं करने पर होटल संचालक रिजवान की उंगलियां काट डालीं। पुलिस ने अरशद पर इनाम घोषित कर रखा है।

Share:

ई-कार्ड के ट्रेंड ने कम किया प्रिंटेड कार्ड का क्रेज

Wed Feb 1 , 2023
पहले शादी के छपे हुए कार्ड भेजे जाते थे, अब सोशल मीडिया के जरिए भेजी जा रही ई-कार्ड कोविड के बाद आए चलन से खर्च के साथ लोगों के समय की भी हो रही बचत जिस परिवार में पहले 400 शादी के कार्ड छपते थे, अब 200 ही छप रहे भोपाल। शादियों में ई-कार्ड के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved