भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र के सुरेंद्र पैलेस के पास किराये से रहने वाली एक युवती को बीती रात कॉलेज के छात्रों ने छेड़ लिया। विवाद घूरकर देखने के बाद शुरू हुआ। युवती के आरोप लगाने के बाद देर रात साढ़े ग्यारह बजे सुरेंद्र पैलेस के सामने जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच युवक-युवतियों में कहासुनी शुरू हो गई और एक युवक ने छात्रा को छेड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो युवक फ रार हो गए। बागसेवनिया पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती मूलत: टीकमगढ़ की रहने वाली है और सुरेंद्र पैलेस के पास कुछ अन्य युवतियों के साथ किराये से रहती है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि कल रात ग्यारह बजे वह खाना खाने के बाद कुछ सहेलियों के साथ टहलने के लिए बाहर निकली थी। सुरेंद्र पैलेस के सामने वह टहल रही थी, तभी वहां एक-एक कर कई युवक जहां हो गए। उक्त युवक भी आसपास ही किराये से रहते हैं और अलग-अलग कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। एक युवक बार-बार युवती को घूर-घूर कर देख रहा था। युवती ने घूरकर देखने से मना किया तो दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हो गई। युवक भी एकत्रित हो गए और पीडि़ता पर गलत आरोप लगाने की बात करने लगे। इसके बाद कुछ और युवतियों आ गईं। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी बीच एक युवक ने पीडि़त युवती को छेड़ दिया। काफ ी संख्या में युवक-युवतियों के जमा होने के कारण पीडि़ता यह नहीं देख पाई कि कौन युवक उसके साथ छेड़छाड़ की है। लड़कियों की सूचना पर बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक मौके से फ रार हो गए। पुलिस आरोपी की शिनाख्ती में जुट गई है। इधर गुनगा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ तीन परिचित युवकों द्वारा पीछा कर अश्लील हरकत करने और रास्ता रोककर छेड़छाड़ कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी अरबाज, जहिर और इनाम नाम के युवकों ने किशोरी से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारने की धमकी भी दी है। इतना ही नहीं आरोपी इसके पहले भी कई बाद बच्ची पर अश्लील कमेंट्स कर चुके हैं। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved