पटना: बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. वह आए दिन पुलिस को चुनौती देते रहते हैं. गुरुवार को बक्सर में रात साढ़े 10 बजे हथियार बंद अपराधियों ने चौकीदार के घर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके बाद चौकीदार के बेटे की मौत हो गई. जबकि उनका 12 साल का पोता बुरी तरह घायल हो गया है. बच्चे की हालत गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात चौकीदार बिरजा पासवान के घर सब लोग सो रहे थे. बाहर तेज बारिश हो रही थी. करीब साढ़े 10 बजे 6 से ज्यादा अपराधी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. घर का दरवाजा चौकीदार बिरजा पासवान की पत्नी ने खोला. इसके बाद अपराधी उनसे पूछताछ करने लगे. पत्नी रमावती देवी ने उनकी बातों का जवाब नहीं दिया तो वह तेज आवाज में उनसे बहस करने लगे.
इसके बाद रमावती देवी से बहस सुनकर घर के अंदर सो रहे चौकीदार के बेटे टुनटुन पासवान और चौकीदार बिरजा पासवान घर से बाहर निकले तब अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया जिसके बाद टुनटुन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके बेटे 12 वर्षीय बेटे संजीव कुमार को भी पैर में गोली लग गई है. संजीव कुमार को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. टुनटुन पासवान गांव में रहकर भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते थे.
घटना के बाद गांव के लोगों का कहना है इस वारदात को शराब माफियाओं ने अंजाम दिया है.शराब माफियाओं ने चौकीदार और उनके परिवार के लोगों पर मुखबिरी के शक में गोली चलाई है. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में एक शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था.शराब कारोबारी को शक था कि चौकीदार की वजह से ही उसे जेल जाना पड़ा. गांव के लोगों का कहना है कि जेल से बाहर आने के बाद उसने चौकीदार के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved