भोपाल। उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेडिय़ों के आतंक के बाद भोपाल में सियारों का खौफ सताने लगा है। यहां बैरागढ़ स्थित बोरवान पार्क में पिछले 2-3 दिनों से 10-12 सियारों का एक झुंड घूम रहा है, जिसके चलते पार्क में घूमने वाले लोग डरे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने पार्क में लोगों के जाने पर रोक लगा दी है और जगह-जगह पिंजरे लगा दिए हैं, ताकि सियारों को पकड़ा जा सके।
इसके साथ ही सियारों के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए कैमरे भी लगाए हैं। माना जा रहा है कि भोपाल में जोरदार बारिश के चलते बड़ी झील में पानी ज्यादा आने से सियार वेटलैंड से बचते हुए शहर के अंदर बने पार्क तक आ गए हैं। हालांकि अभी तक सियारों ने किसी पर भी हमला नहीं किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved