• img-fluid

    इस देश में बंदूकधारियों का आतंक, गांव में घुसकर कर दी 13 लोगों की हत्या

  • June 05, 2021

    डेस्‍क। अफ्रीकी देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) में बंदूकधारियों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। अब खबर आई है कि शुक्रवार की रात कम से कम 13 लोगों की हत्या कर दी गई है (Crime in Burkina Faso)। ये घटना देश के साहेल क्षेत्र में स्थित मार्कोये में हुई है। इस बात की जानकारी सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने दी है। एक पुलिस अधिकारी ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा कि बंदूकें लेकर आए हत्यारे एक गांव से अपने साथ मवेशियों को भी ले गए।

    वहीं एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बुर्किना की सेना ने इलाके में घेराबंदी करना शुरू कर दिया है। अधिकारी ने समाचार एजेंसी एआईबी से बातचीत में कहा, ‘आतंकियों को खदेड़ा जा चुका है।’ हालांकि इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं आई है कि पुलिस की ओर से किसी आरोपी को पकड़ा गया है या फिर नहीं। इस देश में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं (Burkina Faso Situation)। सेना बेशक अपराध पर लगाम लगाने की बात कहती है लेकिन फिर भी लोगों की जान पर खतरा मंडराता रहता है।


    जानकारी के मुताबिक सेना ने हमलावरों की तलाश करना शुरू कर दिया है। एक स्थानीय शख्स ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा, ‘हमलावर स्थानीय लोगों से उनका काफी सारा सामान भी साथ ले गए (Attack in Burkina Faso)। जैसे बाइक और मवेशी।’ बुर्किना फासो एक गरीब देश है, जो इस समय इस्लामी विद्रोहियों का सामना कर रहा है। शुक्रवार को ही एक अन्य स्थान पर भी झड़प होने की खबर आई है, हालांकि इसमें किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

    इस देश की सेना की मदद के लिए दिसंबर, 2019 में वीडीपी (वॉलंटीयर फॉर द डिफेंस ऑफ द मदरलैंड) का गठन किया गया था। यह एक जिहाद विरोधी नागरिक रक्षा बल है, जिसका उद्देश्य विद्रोहियों से निपटने में सेना की मदद करना है। इसके तहत वॉलंटीयर्स को दो हफ्ते का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद वह सुरक्षाबलों के साथ काम करने लगते हैं (VDF in Burkina Faso)। वह विद्रोहियों से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के साथ ही उनकी निगरानी करने का काम भी करते हैं। हालांकि इससे जुड़े 200 से अधिक लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है।

    Share:

    देश में कोरोना से बचानें में कितनी मददगार हो रही वैक्‍सीन, रिसर्च में हुआ खुलासा

    Sat Jun 5 , 2021
    कोरोना (corona) और वैक्सीन पर दुनिया भर में स्टडी की जा रही हैं. इस बीच एम्स दिल्ली द्वारा भारत में जीनोम सीक्वेंस पर की गई पहली स्टडी के नतीजे सामने आ गए हैं. ये स्टडी वैक्सीन (Vaccine) लगवाने वालों में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए संक्रमण (Infection) के प्रभाव को जानने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved