इंदौर (Indore)। शहर में नशेडिय़ों और नशे के कारोबार के खिलाफ जहां एक ओर पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर कॉलोनी में बिकने वाले नशे और आतंक मचाने वाले नशेडिय़ों को पकड़-पकडक़र रहवासियों को पुलिस को सौंपना पड़ रहा है। अहीरखेड़ी के बाद गांधी नगर में भी नशेडिय़ों ने रहवासियों को धमकाते हुए मारपीट की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रहवासियों की सुनवाई की।
अहीरखेड़ी मल्टी के पास बिक रहे गांजे के खिलाफ आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों ने आवाज उठाई, तब जाकर कल दिन में पुलिस के आला अधिकारियों की नींद खुली। न सिर्फ आरोपियों पर कार्रवाई की, बल्कि एक जवान को सस्पेंड कर रात को अहीरखेड़ी में नशेडिय़ों और धरपकड़ और घरों में तलाशी अभियान चलाया। उधर अब गांधी नगर क्षेत्र में ऐसा ही वाकया सामने आया है। बताया जा रहा है कि परसों रात को गांधी नगर के महावीर मार्ग पर नशेडिय़ों ने प्रमोद चौरसिया, महेश शर्मा, आशु शर्मा सहित कई रहवासियों के साथ मारपीट की।
आरोप है कि महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। रहवासियों ने गांधी नगर टीआई अनिल यादव को इसकी सूचना दी। एक आरोपी को पकडक़र पुलिस को भी सौंप दिया, जिस पर पुलिस ने पहले तो मामूली धाराओं में केस दर्ज करने की बात कही, बाद में ंरहवासियों ने थाने पर धरना देने की धमकी दी तो पुलिस ने फिर कड़ी धाराओं में केस दर्ज कर दूसरे आरोपियों को पकडऩे का भरोसा दिलाया।
नशेडिय़ों के खिलाफ फिर धरपकड़
गांधी नगर क्षेत्र के रहवासियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस वहां अभियान चलाकर नशेडिय़ों की धरपकड़ भी करेगी, साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल पहुंचाएगी।
-मकरंद देउस्कर पुलिस कमिश्नर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved