• img-fluid

    इंदौर में नशेड़ी युवतियों का आतंक, एक ही रात में दो जगह शराब पीकर कार चलाती युवतियां दो दुकानों में घुसीं

  • August 21, 2022

    -समृद्धि, स्वच्छता और कारोबार की ऊंचाइयों के साथ शहर बिगड़ी आधुनिकता के चरम पर भी पहुंचने लगा है… खुमारी लेती वीक एंड की रात इस कदर मदहोश होने लगी है कि सभ्यता और संस्कृति  रौंदते हुए युवक तो युवक युवतियां भी शहंशाही अंदाज में बहकने, सडक़ों पर लोगों को रौंदने और अपनी तो अपनी परिवार की इज्जत तक को बिखेरती नजर आने लगी हैं…कल रात  ऐसी ही दो घटनाओं ने शहर को शर्मशार किया…

    इंदौर। बहकते हाथों से मचलती कारों ने कल फिर दो स्थानों पर आतंक बरपाया। पीपल्याहाना क्षेत्र में एक अंडे वाले की दुकान में घुसी कार ने जहां वहां सो रहे दुकानदार को घायल किया, वहीं जबरन कालोनी क्षेत्र में अनियंत्रित कार बाइक पर जा रहे दो युवकों से जा टकराई। बताया जाता है कि दोनों ही घटनाओं में युवतियां कार चला रही थीं और दोनों ही नशे में थीं।

    एक युवती ने पहले ठेले,फिर दुकान में घुसाई कार…दूसरी ने बाइक वालों को चपेटा

    शनिवार और रविवार को देर तक शहर की सडक़ों में इस तरह के नजारे देखने को मिलते है, जब युवक, युवतियां शराब के नशे में चूर होकर सडक़ों पर गाडिय़ा दौड़ाते हुए लोगों को चपेट में ले लेते हैं। सर्वाधिक दुर्घटनाएं  विजय नगर क्षेत्र में स्थित पबों से शुरू होती हैं, जहां देर रात तक मदहोशी का आलम चलता रहता है। इन्हीं पबों से निकलकर युवक-युवतियां हंगामा करते हैं। प्रशासन द्वारा रात साढ़े 11 बजे का समय तय करने के बावजूद पब वाले रात 2 और 3 बजे तक पब चला रहे हैं।  कल रात भी दो ऐसी घटनाओं ने शहर की चिंताओं को बढ़ाया।


    कल रात तीन बजे पीपल्याहाना दरगाह के सामने हुई घटना में पारस अंडे वाले की दुकान में दौड़ती हुई एक कार घुस गई। कार पहले एक खंभे से टकराई और फिर दुकान में घुस गई। खंभे से टकराने के बाद हुए धमाके से दुकान में सोए विजय रायकवार दुकान से निकलकर भागे, फिर भी चोट से बच नहीं पाए। हादसे के बाद राहगीरों ने युवती को कार से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवती मौर्या पैलेस डायमंड कॉलोनी पलासिया की रहने वाली बताई जा रही है। उसे गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। दूसरी घटना में रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि जबरन कॉलोनी क्षेत्र से कार में गुजर रही एक युवती की कार के सामने गड्ढा आया तो उसने ब्रेक दबाया और कार अनियंत्रित होकर बाइक पर जा रहे दो युवकों से टकरा गई। घटना में बाइक सवार दीपक जाट और अमर नामक युवक को चोटें लगने के चलते रात को ही सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को घेर लिया। कार में युवती के साथ एक युवक भी सवार था। आरोप है कि दोनों नशे में थे। गनीमत रही कि पास में थाना था और समय पर पुलिस आ गई। कार में शराब की बोतलें निकलने की बात कही जा रही है। जिस पारस की दुकान में कार घुसी उसका लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने सडक़ पर अंडे का ठेला भी उलटा कर दिया था। उसके बाद सोशल मीडिया पर निगम की किरकिरी हुई थी।

    एयरबैग खुलने से कार सवार बचे लेकिन बाइक  सवारों की शामत

    रावजी बाजार क्षेत्र में हुई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटना के बाद कार के एयरबैग भी खुल गए थे, जिसके चलते कार सवारों को तो चोट नहीं आई, लेकिन कार जिन बाइक सवारों से टकराई, उस पर सवार युवक घायल हो गए।

    कार आरटीओ के रिकार्ड महेश भागचंदानी के नाम रजिस्टर्ड है। पुलिस ने दोनों स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में कार चालकों के खिलाफ प्रकरण कायम किए हैं।

    Share:

    मधुमिलन चौराहे को संवारने के साथ-साथ नेहरू प्रतिमा की रोटरी भी होगी छोटी

    Sun Aug 21 , 2022
    नगर निगम, यातायात पुलिस और कंसल्टेंट के साथ अफसर करेंगे निरीक्षण इन्दौर। मधुमिलन चौराहे को संवारने के लिए लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम पिछले दिनों शुरू कर दिया गया था और अब वहां वर्षों पुरानी नेहरू प्रतिमा की रोटरी को भी छोटे किए जाने पर विचार चल रहा है, ताकि यातायात की सुगमता और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved