भोपाल: भोपाल (Bhopal) में कुत्तों (Dog) की वजह से लोग परेशान हो गए हैं. इन कुत्तों की वजह से महज एक पखवाड़े में दो मासूमों की जान चली गई है. अब इन कुत्तों को पकड़वाने के लिए लोग शिकायतें कर रहे हैं. हफ्ते भर में ही 667 लोगों ने भोपाल महापौर महिला हेल्पलाइन (Mayor Women Helpline) पर कुत्तों को पकड़ने की शिकायत की है.
बीते कुछ दिनों से बढ़ रहे कुत्तों के हमले से लोग दहशत में आ गए हैं. अब लोग इन कुत्तों को पकड़वाना चाहते हैं. नतीजतन नगर निगम के कॉल सेंटर पर प्रतिदिन औसत 100 से 150 लोगों शिकायत कर रहे हैं. 16 से 23 जनवरी तक एक हफ्ते में ही कुत्तों के हमले की 667 शिकायतें कॉल सेंटर में दर्ज हुई हैं. यह सिर्फ निगम कॉल सेंटर में दर्ज होने वाली शिकायत है, जबकि सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य कॉल सेंटरों का डाटा इसमें शामिल नहीं किया गया है.
बता दें भोपाल में कुत्तों ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली है. इसमें एक सात महीने के मासूम को तो कुत्ते खींचकर ले गए थे, जिसके बाद बच्चा मृत अवस्था में पाया गया था. इसी तरह बीते दिनों कुत्ते ने एक पांच वर्षीय मासूम को घायल किया. दो दिन पहले ही इलाज के दौरान इस मासूम ने भी दम तोड़ दिया है.
हफ्ते भर से प्रतिदिन नगर निगम महापौर महिला हेल्पलाइन पर 100 से 150 लोग कुत्तों के काटने की शिकायत कर इन्हें पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. मंगलवार को ही 100 से अधिक लोगों ने कॉल सेंटर पर शिकायत की. सप्ताह भर में अब तक 667 लोग महापौर महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं, जबकि इसमें सीएम हेल्प लाइन सहित अन्य कॉले सेंटर्स की शिकायत दर्ज नहीं है. सभी डाटा सम्मिलित कर लें तो यह प्रतिदिन 200 के पार पहुंच जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved