• img-fluid

    जबलपुर में सिरफिरे आशिकों का आंतक! तीन दिन में दो नाबालिग लड़कियों की एकतरफा इश्क में हत्या

  • July 05, 2024

    जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में तीन दिनों (Three Days) में दो नाबालिग लड़कियों (Two Minor Girls) की हत्या (Killed) कर दी गई. दोनों ही वारदातों को सिरफिरे आशिकों ने अंजाम दिया. ताजा मामला देहात इलाके के चरगवां थाना के एक गांव का है. यहां आज गुरुवार (4 जुलाई) को 16 साल की 10वीं क्लास की छात्रा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

    पुलिस ने बताया कि चरगवां थाना क्षेत्र के गांव कुलोन में 16 साल की एक लड़की अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार दोपहर को लड़की अपने घर के बाहर बैठकर बर्तन साफ कर रही थी. तभी उसी गांव का रहने वाला आरोपीईशू पटेल (20 वर्ष) वहां पहुंचा. उसने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा लेकिन लड़की ने मना करते हुए उसे भगा दिया.


    उस वक्त तो आरोपी चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह चाकू लेकर आया और लड़की पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. लड़की की चीख सुनकर उसकी मौसी बाहर निकली तो आरोपी फरार हो गया. गांव के लोगों की मदद से घायल पीड़िता को चरगवां स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे नाबालिग की मौत हो गई.

    डीएसपी ने बताया कि आरोपी ईशु पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि नाबालिग मृतक लड़की से आरोपी एकतरफा प्यार करता था. इसे लेकर लड़की ने उसे पहले भी डांट लगाई थी. इस बात से आरोपी उससे नाराज चल था. लड़की के माता-पिता, मौसी के घर से कुछ दूर रहते हैं.

    इसी तरह जबलपुर में सोमवार (1 जुलाई) को 11वीं की नाबालिग छात्रा की उसके पुराने दोस्त गुफरान राईन ने हत्या कर दी थी. घटना के वक्त 16 साल की छात्रा किसी और लड़के के साथ कार में थी. आरोपी गुफरान को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. जब छात्रा और उसका दोस्त घूमकर लौटे तो आरोपी भी दौड़ लगाते हुए उनके पीछे आ गया. ओमती इलाके के घंटाघर पर कार रुकी. छात्रा ने उतरने के लिए गेट खोला,तभी आरोपी ने उसके गले में चाकू मार दिया. हमले के बाद आरोपी भाग निकला.अस्पताल ले जाते समय लड़की की जान चली गई.

    Share:

    MP: वेब डेवलपर ने विदेशी नागरिक को लगाया 1 करोड़ का चूना, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

    Fri Jul 5 , 2024
    इंदौर: साइबर पुलिस (Cyber Police) की इंदौर (Indore) शाखा ने बुधवार को एक वेब डेवलपर (Web Developer) को मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) बनाने के नाम पर एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक से 1 करोड़ (1 Crore) रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जालसाज वेब डेवलपर एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए विदेशी नागरिक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved