• img-fluid

    आतंकी मॉड्यूल: ओसामा का खुलासा- पिता उसैदुर रहमान है मास्‍टरमाइंड, ISI की मदद से उसे पाकिस्तान में मिली ट्रेनिंग

  • September 16, 2021

    नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार (6 suspected terrorists arrested) किया था. उनमें से तो ओसामा (Osama)और जीशान(Zeeshan) तो ऐसे रहे जिन्होंने पाकिस्तान में बकायदा ट्रेनिंग (training in pakistan) ली थी. यूपी एटीएस (UP ATS) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को ये जानकारी मिली कि ये आतंकी त्योहार के समय बड़ा हमला करने की फिराक में थे. लेकिन अब जब इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू हुई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
    एजेंसियों के अनुसार अब बताया जा रहा है कि इस पूरे कांड का असली मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला ओसामा का पिता उसैदुर रहमान है. जानकारी के मुताबिक ओसामा का पिता अभी दुबई में है मौजूद है और वहां पर सीधे तौर पर मदरसा चलाता है जो ISI के संपर्क में है. अब ओसामा से पूछताछ के दौरान इस पूरे कांड में उसके पिता की भूमिका साफ हो पाई है. कुछ ऐसे चैट भी मिले हैं जिसके आधार पर ओसामा के पिता को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. यह भी सामने आया है कि ISI की मदद से ही ओसामा पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गया था.



    इसके अलावा ओसामा के चाचा को भी इस मामले में आरोपी बताया जा रहा है. कहा गया है कि ओसामा का चाचा हुमैदुर रहमान भी इस टेरर मॉडयूल का हिस्सा है. उसी ने गिरफ़्तार जीशान को रेडिकलाइज किया और पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने के लिए भेजा. बताया गया है कि चाचा हुमैदुर रहमान यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है और फ़िलहाल फ़रार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं.
    इससे पहले जब इसी मामले में आरोपी जीशान और आमिर की कोर्ट में पेशी हुई थी, तब अदालत को जानकारी दी गई थी कि इन दोनों को एक बार प्रयागराज ले जाने की जरूरत है. कहा गया था कि वहां पर इनका एक और साथी हुमैद मौजूद है जिसके इस केस से तार जुड़े हुए हैं. उसे ओसामा का भी करीबी बताया गया है. ऐसे में यूपी में भी जगह-जगह छापेमारी जारी है और हुमैद को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश है.

    Share:

    MP-UP में दो दिन जमकर बरस सकते हैं बादल, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

    Thu Sep 16 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India) में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने मध्यम बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved