• img-fluid

    पश्चिम अफ्रीकी देश Niger में बढ़ रहा आतंक, बंदूकधारियों ने 137 को मौत के घाट उतारा

  • March 23, 2021

    नियामी। पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर (West african country niger) में मोटरबाइक सवार बंदूकधारियों (snipers) ने ऐसा तांडव मचाया कि गांव के गांव श्मशान(Crematorium) में बदल गए। इन बंदूकधारियों ने 3 घंटे में 137 लोगों को मौत(137 people died) के घाट उतार दिया। हमलावर(Attacker) बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। हमलावरों (Attacker)ने वहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया और भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।



    जानकारी के मुताबिक, नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र टाहौआ के इंटाजेने, बैकोरेट और अन्‍य स्‍थानों के गांवों में हमलावरों ने जमकर खून बहाया। यह इलाका माली सीमा के पास पड़ता है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय अधिकारियों ने पहले करीब 60 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने बताया कि इस हमले में 137 लोग मारे गए हैं।

    आपको बता दें कि पश्चिमी नाइजर इलाके में पिछले कुछ सालों से आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते सप्ताह भी कुछ संदिग्ध आतंकियों ने करीब 66 लोगों की हत्या कर दी थी। इन इलाकों में सिर्फ आम नागरिकों के ऊपर ही नहीं बल्कि सुरक्षाबलों के ऊपर भी हमले किए गए हैं।

    Share:

    महाराष्‍ट्र के मंत्री बोले- Parambir Singh दिल्ली में क्‍यों गए, किससे मिले, हम समय आने पर बताएंगे

    Tue Mar 23 , 2021
    मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख(Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh) का बचाव किया है. नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कोरोना क्वारनटीन(Corona quarantine) के दौरान अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) के पुलिस अफसरों(Police Officers) से मिलने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बीजेपी (BJP) के दावे को खारिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved