• img-fluid

    इंदौर में मचा दिन दहाड़े आतंक, बदमाशों में ने गले के आर पार किया चाकू, युवक की मौत

  • December 02, 2021

    इंदौर. इंदौर में अपराधी अब खुले आम दिन दहाड़े सड़क पर आतंक मचा रहे हैं. यहां आज एक युवक की भरे चौराहे पर हत्या (Murder) कर दी गयी. चाकू उसके गले के आर पार कर दिया गया. युवक गले में चाकू फंसा था वैसी ही हालत में कुछ दूर दौड़ा लेकिन जान नहीं बचा सका.

    हत्या की ये जघन्य वारदात घटना आजाद नगर थाने के मूसाखेड़ी इलाके में हुई. यहां आपसी रंजिश में एक बदमाश ने दोपहर एक बजे करीब सरेराह चाकू मारकर 22 साल के लड़के की हत्या कर दी. चाकू मृतक के गले के आरपार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    बाइक पर आए हमलावर
    आजाद नगर थानाक्षेत्र के मूसाखेड़ी इलाके के न्यू एकता नगर में रहने वाला अमन सोलंकी घर के बाहर निकला था. वो फोन पर बात कर रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर पीछे से आए बदमाशों ने अमन पर चाकू से हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि चाकू अमन के गले के आर पार हो गया.
    [relpsot]
    गले में चाकू फंसा था और जान बचाने भागा…
    मौका-ए-वारदात पर दिल दहलाने वाला मंजर था. घायल अमन अपनी जान बचाने के लिए उसी हालत में दौड़ा. वो पास ही रहने वाली एक महिला रिश्तेदार के घर पहुंचा और वहां बेहोश होकर गिर पड़ा. बेहोश होने के पहले वो बस इतना कह सका कि मोहल्ले में रहने वाले डेनी के भाई ने चाकू मारा है. बस इतना कहने के बाद वो अचेत होकर गिर गया.

    रंजिश में हत्या
    मोहल्ले में रहने वाले अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवार के सदस्य अमन को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन घाव अधिक होने की वजह से उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आज़ाद नगर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी मिली है कि डेनी और अमन के बीच कुछ दिन से झगड़ा चल रहा था. आशंका है उसी का बदला लेने के लिए बदमाशों ने अमन की हत्या कर दी.

    पुलिस का बयान
    एएसपी शशिकांत कनकने के मुताबिक़ आज़ाद नगर थाना इलाके में एक युवक पर चाकू से हमले की खबर मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया. मालूम हुआ कि अमन पर बदमाशों ने चाक़ू से हमला किया था.वह घायल अवस्था में कुछ दूर दौड़ा भी लेकिन आगे जाकर गिर गया और दम तोड़ दिया. आसपास के इलाकों के कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि संदेहियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

    Share:

    न्यूयॉर्क : महिला पर अधिकारी के चिल्लाने का वीडियो वायरल, वाणिज्य दूतावास ने दिया यह जवाब

    Thu Dec 2 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका से भारत आने वाली एक महिला को वीजा आवेदन करने के दौरान अधिकारी के गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा। वीजा आवेदन करने के दौरान अधिकारी महिला पर इस कदर गुस्से से लाल हो गए कि उन्होंने महिला का फॉर्म तक नीचे फेंक दिया और वीजा देने से इनकार कर दिया। अधिकारी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved