img-fluid

प्रदेशवासियों की उम्मीदें पूरा करने के लिए ले रहे फीडबैक : माकन

September 01, 2020

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि सत्ता व संगठन में तालमेल बनाकर प्रदेशवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हमने कांग्रेस नेताओं से फीडबैक लेने का अभियान शुरु किया है। इसके परिणाम अच्छे निकलेंगे।

प्रदेश प्रभारी माकन ने कहा कि राजस्थान में सत्ता व संगठन में समन्वय स्थापित करने के लिए हमने संभागवार कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने का कार्यक्रम तय किया है। इसके तहत सोमवार को हमने जयपुर में 46 नेताओं से मुलाकात की है। सत्ता व संगठन को लेकर उन्होंने अपना फीडबैक दिया है। अब मंगलवार को हम जयपुर व अजमेर संभाग के नेताओं से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर आते समय मेरा राजस्थान की धरती पर कई स्थानों पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया, इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि और एक राष्ट्रपति के रूप में देश उनका योगदान कभी नहीं भूल पाएगा। कांग्रेस पार्टी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि समन्वय अभियान के पहले दिन सोमवार को गिरिजा व्यास, नारायणसिंह, प्रतापसिंह खाचरियावास व मास्टर भंवरलाल को छोडक़र लगभग सभी प्रमुख नेताओं से अच्छी बातचीत हुई है। सत्ता व संगठन के मुद्दों पर बातचीत हुई है। एक रिपोर्ट बनी है, जिसका हमारे घोषणा पत्र से मिलान करेंगे। इसके बाद कोशिश करेंगे कि जन घोषणा पत्र में जनता से किए गए सभी वादों को हम पूरा कर सके। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हमास करेगा इजरायल के साथ तनाव कम

Tue Sep 1 , 2020
गाजा । फ़िलिस्तीन की गाज़ा पट्टी पर शासन करने वाले कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हमास ने कई दिनों से इजरायल के साथ चल रहे तनाव को कम करने की घोषणा की। हमास क्षेत्र के प्रमुख याह्या सिंवर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “इजरायल के साथ हमास एक समझौते पर पहुंच गया जिसमें हमारे लोगों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved