img-fluid

अनंतनाग में टेरिटोरियल आर्मी के जवान की आतंकियों ने की हत्या

April 09, 2021

जम्मू। कश्मीर(Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में आतंकियों (Terrorists) ने टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) के जवान की गोली मार कर हत्‍या कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जवान की हालत गंभीर देखते हुए अनंतनाग (Anantnag) के एक अस्पताल में रेफर किया गया। उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। जवान की पहचान 35 साल के मोहम्मद सलीम(Mohammad salim) पुत्र गुलाम हसन निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है।



उधर, शोपियां और त्राल में कुल सात आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि शोपियां मुठभेड़ में पांच स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में कोई विस्फोटक इस्तेमाल नहीं किया गया है। मस्जिद को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। वहीं अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के मुद्दे पर लेकर उन्होंने कहा कि यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
उधर, जीओसी 15 कोर, डीपी पांडेय ने कहा कि जो भी राज्य के खिलाफ हथियार उठाएगा, अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसका खात्मा ही होगा। हम आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश करेंगे। लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो हमारी मदद करें। ताकि युवा लड़के आतंक के रास्ते पर न जाएं और कश्मीर में शांति बनी रहे।
जीओसी विक्टर फोर्स, आर बाली ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान शोपियां में हमने सुनिश्चित किया कि मस्जिद को नुकसान न पहुंचे। आतंकवादियों को आत्मसमर्पण कराने के लिए तीन बार स्थानीय लोगों को उनके पास भेजा गया। जब वे सहमत नहीं हुए तो हमने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों का खात्मा किया गया। बताया कि आतंकवादी अब संगठन बदल रहे हैं। फिलहाल अंसार का केवल एक आतंकवादी सक्रिय है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए हैं। मारे गए आतंकियों में से पांच की पहचान हुई है। जिनमें मुजामिल तांत्रे, आदिल लोन, यूनिस खांडे, बासित इस्माइल को शोपियां और इम्तियाज शाह त्राल में ढेर किया गया है। इम्तियाज को अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का काम दिया गया था।

Share:

अमेरिकी युद्धपोत के बगैर अनुमति भारतीय क्षेत्र से गुजरने पर केन्‍द्र ने जतायी आपत्ति

Fri Apr 9 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार(Central Government) ने अमेरिकी युद्ध पोत (American Warship) जॉन पॉल जोंस (John Paul Jones) के भारत(India) के समुद्री क्षेत्र से बगैर इजाजत गुजरने पर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने कहा कि हमने अमेरिकी पोत(American Warship) के हमारे विशेष आर्थिक क्षेत्र यानी ईईजेड से गुजरने के बारे में अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved