• img-fluid

    फिलीपींस में भयानक तूफान, 10 लाख लोगों को पहुंचा सुरक्षित स्थान पर

  • November 01, 2020


    मनीला। पूर्वी फिलीपीन में रविवार तड़के भयानक तूफान ने दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए राजधानी इसके रास्ते में आने वाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है।

    पूर्वी फिलीपींस में रविवार तड़के भयानक तूफान ने दस्तक दे दी है। इसे देखते हुए राजधानी इसके रास्ते में आने वाले स्थानों से करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। राजधानी में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सरकारी आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के प्रमुख रिकार्डो जलाड ने बताया कि कई लोग ऐसे हैं जो तूफान के रास्ते में पड़ने वाले खतरनाक क्षेत्रों में हैं। ऐसे में बड़े पैमाने पर क्षति की आशंका है।

    बता दें कि यहां तूफान ‘गोनी’ 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ सुबह के समय कटनडुआनिस प्रांत के तट से टकराया। इन हवाओं की गति बीच-बीच में 280 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। यह श्रेणी पांच के तूफान के बराबर है।

    ताजा जानकारी के अनुसार, तूफान अब मनीला समेत अधिक जनसंख्या घनत्व वाले पश्चिमी क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। यह उन क्षेत्रों से गुजरेगा जहां एक सप्ताह पहले ही आए तूफान ने काफी क्षति पहुंचाई थी। उस तूफान की वजह से करीब 22 लोगों की मौत हो गई थी।

    विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान रविवार देर रात या सोमवार तड़के बेहद घनी जनसंख्या वाले मनीला में दस्तक देगा। उन्होंने लोगों से खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। राजधानी में कोविड-19 के करीब 1,000 मरीजों को तंबूनुमा पृथक-वास से निकालकर अस्पतालों, होटलों या उपचार केंद्रों और उत्तरी बाल्कन प्रांत भेजा गया है। राजधानी मनीला स्थित मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को रविवार से सोमवार तक 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है जिससे दर्जनों अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान रद्द हो गई हैं।

    Share:

    CAA पर प्रधानमंत्री ने विपक्ष को घेरा, पूछा-क्या एक साल में किसी की नागरिकता गई?

    Sun Nov 1 , 2020
    पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बगहा में आयोजित रैली को संबोधित किया। उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 की समाप्ति, राम मंदिर समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष पर करारा वार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक साल होने को हैं, लेकिन अभी तक किसी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved