img-fluid

तुर्की में भीषण हादसा, कोयला खदान में धमाके से 22 लोगों की मौत, 50 लोग अब भी फंसे

October 15, 2022

अंकारा। तुर्की (Turkey ) में शुक्रवार की देर शाम को एक भयंकर हादसा (terrible accident) हो गया. तुर्की में एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट (horrific explosion) होने के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों खनिक उसमें फंस गए. अधिकारियों ने जानकारी दी कि खदान में बने मिथैन गैस (methane gas) की वजह से यह हादसा हुआ होगा. यह घटना तुर्की के काला सागर तट की है, जहां बचाव दल खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है.



तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Health Minister Fahrettin Koca) ने इस हादसे को तुर्की की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया और कहा कि खदान में से जिंदा निकाले जाने के बाद आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे. इनमें से कुछ खुद बाहर आ गए, कुछ को बचाया गया और कुछ लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि लगभग 50 खनिक जमीन के नीचे 300 और 350 मीटर (985 से 1,150 फीट) के बीच दो अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे हुए हैं. विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर की एक खदान में हुआ. धमाके के कारण पता लगाया जा रहा है. तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी ने कहा कि कई बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि वह अपनी आज होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर देंगे और शनिवार को दुर्घटनास्थल के लिए उड़ान भरेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि खनिकों को जिंदा निकाला जाएगा और मृतकों की संख्या में इजाफा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी प्रयास जारी हैं. बता दें कि यह धमाका सूर्यास्त होने के दौरान हुआ और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Share:

कैश कांडः तीनों कांग्रेसी विधायकों को राहत, HC ने लगाई चार्जशीट दाखिल करने पर रोक

Sat Oct 15 , 2022
रांची। कैश कांड (cash scandal) में फंसे कांग्रेस के तीन निलंबित विधायक (Three suspended Congress MLAs) इरफान अंसारी (Irfan Ansari), नमन विक्सल कोंगाड़ी (Naman Vixal Kongadi) और राजेश कच्छप (Rajesh Kachhap) के खिलाफ जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल नहीं किए जाएंगे। झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने शुक्रवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved