उज्जैन। एनएचआरएम भोपाल द्वारा कोरोना काल में संविदा पर रखे गए डॉक्टर्स, पेरा मेडिकल स्टॉफ आदि को पूर्व में तीन बार हटाने के आदेश हुए ओर बाद में आदेश को संशोधित करके एक-एक माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया।
जानकारी के अनुसार गत माह आदेश को एक माह के लिए 31 दिसंबर,2020 तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद एनएचआरएम की ओर से कोई पत्र नहीं आया, हालांकि पूर्व पत्र में भोपाल से स्पष्ट उल्लेख था कि 31 दिसंबर,2020 तक रखें। उस समय संविदा स्टॉफ में से भी कम करने के लिए आदेश थे। बाद में स्टॉफ को एक माह के लिए यथावथ रखा गया। अब वह अवधि भी 31 दिसबर को समाप्त हो गई।
शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय द्वारा मिशन को पत्र भेजा गया है। उसमें उल्लेख किया गया है कि जिला उज्जैन में कोरोनाकाल से रखे गए स्टॉफ की अवधि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो गई है। इसमें से कितना स्टॉफ रखना है ? या हटाना है?
इस संबंध में कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि प्रदेशभर में मिशन ने अगले आदेश नहीं दिए। यही कारण है कि सभी जिलों में उहापोह की स्थिति है कि काम करें या न करें? जो संविदा स्टॉफ काम कर रहा है उनका कहना है कि हम काम तो कर रहे हैं, लेकिन पता नहीं कि आगे हमें काम पर रखा जाएगा या नहीं ?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved