• img-fluid

    रामभक्तों के लिए टेंट सिटी, मुफ्त बस सेवा, यात्रा में कई तरह के सहयोग; BJP ने रामलला के दर्शन कराने को बनाया ये प्लान

  • January 10, 2024

    नई दिल्ली: आगामी 22 जनवरी को अयोध्‍या राम मंद‍िर में प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की तैयार‍ियां जोर शोर से की जा रही हैं. प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम में देश दुन‍िया से व‍िश‍िष्‍ट अत‍िथ‍ि भी शिरकत करेंगे. वहीं, आम लोगों को रामलला के दर्शन कराने के ल‍िए बीजेपी की ओर से ‘अयोध्या दर्शन प्लान’ तैयार क‍िया गया है. इस योजना के अंतर्गत देश भर से करोड़ों श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन करवाएं जाऐंगे. इसे लेकर बीजेपी ने ‘अयोध्या दर्शन कमेटी’ का गठन भी क‍िया है.

    पार्टी सूत्रों के मुताब‍िक अयोध्‍या राम मंद‍िर दर्शन कराने को बीजेपी की अहम मीट‍िंग आयोज‍ित की गई. इस मीट‍िंग में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष समेत 95 सदस्य उपस्‍थ‍ित रहे. इस दौरान यूपी के व‍िधान पर‍िषद सदस्‍य (MLC) मानवेन्द्र सिंह कमेटी की अध्‍यक्षता में अयोध्या दर्शन कमेटी बनाई गई है, जोक‍ि श्रद्धालुओं को राम मंद‍िर के दर्शन कराने की पूरी व्‍यवस्‍था करेगी.


    ट्रेन व बस के जर‍िए अयोध्‍या पहुंचेंगे श्रद्धालु
    सूत्र बताते हैं क‍ि अयोध्‍या दर्शन कराने की जो बड़ी योजना बनाई गई है, उसमें 22 जनवरी के बाद के लक्ष्य तय किए गए हैं. इस दौरान यह भी अनुमान लगाया है क‍ि ट्रेन से लेकर बस और दूसरे माध्‍यमों से बड़ी संख्‍या में रामभक्‍त अयोध्‍या पहुंचेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है क‍ि ट्रेन के जर‍िए 20000 श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. इसके अलावा बस के माध्‍यम से 10000 श्रद्धालु तो दूसरे साधनों से 5000 श्रद्धालु अयोध्या आएंगे.

    अयोध्या दर्शनों को फ्री बस यात्रा उपलब्‍ध कराने की तैयारी
    अयोध्या दर्शन कमेटी का अनुमान है कि एक दिन में 35000 श्रद्धालु पहुंचेंगे, ज‍िनके दर्शन की व्यवस्था कमेटी की ओर से की जाएगी. वहीं, अयोध्‍या दर्शन करने वालों के ल‍िए ट्रेन और बस की व‍िशेष व्‍यवस्‍था भी होगी. वहीं, श्रद्धालुओं के ल‍िए अयोध्या दर्शन को बस यात्रा की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्‍ध करायी जाएगी. इन बसों और ट्रेनों में रामधुन बजाने के भी खास इंतजाम होंगे ज‍िससे लोग यात्रा के दौरान रामभक्‍त‍ि का पूरा आनंद उठा सकेंगे.

    श्रद्धालुओं को ठहराने के हो रहे खास इंतजाम
    कमेटी की ओर से बड़ी संख्‍या में रामलला दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में ठहराने के लिए भी खास इंतजामात क‍िए जा रहे हैं. इसके ल‍िए करीब 75 एकड़ जमीन पर टेंट सिटी बसाने की भी व्‍यवस्‍था की जा रही है. श्रद्धालुओं को दर्शन करने के दौरान क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा का सामना नहीं हो, इसको लेकर भी कमेटी हर छोटी बड़ी सुव‍िधा का व‍िशेष ध्‍यान रखेगी.

    Share:

    पाकिस्तान: 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों को आतंकवादियों ने उतारा मौत के घाट

    Wed Jan 10 , 2024
    कोहाट: पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक हमलों से पाकिस्तान थर्रा रहा है। पहले जिन आतंकियों पाकिस्तान पालता-पोषता रहा है, अब वही आतंकी और आतंकवाद उसके लिए नासूर बन गए हैं। आए दिन पाकिस्तान में कोई न कोई आतंकी हमला या बम विस्फोट हो रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved