नई दिल्ली (New Delhi) । मणिपुर में सामुदायिक तनाव (community tension) के 25 दिन बाद भी हालात काबू में नहीं हैं. बीते दो दिन से राज्य में फिर अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई है. गुरुवार बीती रात को सामने आया है कि भीड़ ने एक बीजेपी नेता (BJP leader) पर हमला कर दिया. स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा को बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में मैरी कॉम के पैतृक गांव पर हमला होने की खबर भी सामने आई है.
इम्फाल में फिर बढ़ गया तनाव
जानकारी के मुताबिक, मणिपुर की राजधानी इम्फाल (Imphal the capital of Manipur) में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. सामने आया है कि भीड़ ने सांसद और बीजेपी के प्रमुख नेता राजकुमार रंजन सिंह पर हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. बीती रात मणिपुर के इंफाल पूर्व में कोंगपा नंदेई लेइकेई में भारी भीड़ जमा हो गई थी. बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया था. इंफाल पूर्व और पश्चिम दोनों में पूर्णकालिक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा बिष्णुपुर और तेंगोपॉल (Bishnupur and Tengopal) में भी 24 घंटे कर्फ्यू लगाया गया है. इन जिलों में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है.
सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी
इंडियन आर्मी ने ट्वीट कर के कहा, ऑपरेशन जारी है. पूरे मणिपुर को सेना और असम राइफल्स ने अपने कब्जे में ले लिया है. सेना की ओर से बताया गया कि इंफाल पूर्व और चुराचांदपुर में सुरक्षाबलों ने दो समुदायों के बीच गोलीबारी की घटना को रोका. इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की और ऊंचे इलाकों की तरफ भाग गए. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
मणिपुर में सोमवार से फिर बढ़ा तनाव
बता दें कि, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को एक बार फिर से इलाके में तनाव बढ़ गया. राजधानी इम्फाल के न्यू लाम्बुलेन इलाके में भीड़ ने घरों में आग लगा दी थी. इसके बाद आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया था. एक बार फिर से राज्य में हिंसा भड़कने की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है.
सामने आया था कि सोमवार को राज्य में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया. आगजनी की खबरें आने के बाद पांच दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. बताया गया कि सोमवार सुबह इम्फाल के न्यू चेकन बाजार इलाके में हिंसक झड़प हो गई थी. आगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. स्थिति को काबू करने के लिए सेना के जवानों को इलाके में तैनात किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved