img-fluid

घर के सामने बाइक खड़ी करने पर तनाव

April 15, 2023

जबलपुर। कोतवाली थाना अतंर्गत फू टाताल में शुक्रवार की दोपहर एक घर के सामने खड़ी मोटर सायकल के कारण तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हुई। बाइक पार्क करने के कारण 2 पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। मारपीट की घटना के बाद एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाना पहुंच गए और उन्होंने वहां घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का आरोप था कि आरोपी पक्ष की ओर से हवाई फायर किया गया लेकिन पुलिस ने फायरिंग के आरोपों को सिरे से नकार दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकािरयों ने आक्रोशित लोगों को समझाईश देते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने की जानकारी दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फू टाताल मस्जिद के पास वाहन पार्किंग के कारण विवाद की स्थिति निर्मित हुई।

गोली चलने की चर्चा सरगर्म
बताया जाता है कि मारपीट के दौरान हवाई फायर करने के आरोप भी लोगों ने लगाए। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार आरोपी पक्ष के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Share:

वेंटीलेटर में आयुष्मान योजना !

Sat Apr 15 , 2023
भुगतान न होने आईएमए और अस्पताल संघ ने दिया अल्टीमेटम जबलपुर। शहर में निजी अस्पतालों का तकरीबन 150 करोड़ रूपया आयुष्मान योजना के तहत बकाया है जिसका भुगतान लंबे समय से अस्पतालों को नहीं मिल पाया है। गरीब जनता के लिए वरदान साबित हुई आयुष्मान भारत योजना अब संकट में आ गई है। समय पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved