नई दिल्ली। लेबनान (Lebanon) में तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा कि लेबनान (Lebanon) में यूएन पीसकीपर्स (UN Peacekeepers) के तहत तैनात भारतीय सैनिक (Indian soldier) पूरी तरह से सुरक्षित हैं, डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सूचना प्रणाली और समन्वय) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने कहा कि मिडिल ईस्ट देश लेबनान के संघर्ष-ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात भारतीय यूएन पीसकीपर्स सुरक्षित हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल कपूर ने जोर देकर कहा कि भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र के आदेश का कड़ाई से पालन कर रहे हैं और भारतीय सेना नेतृत्व द्वारा उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हालांकि भारत वहां से निकासी पर एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता है, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उनकी सुरक्षा और निकासी सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक योजनाएं बनाई गई हैं.
वर्तमान में भारत के लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के तहत लगभग 900 सैनिक तैनात हैं. कुछ सबसे अस्थिर क्षेत्रों में तैनात ये शांति सैनिक अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों में भारत के बड़े योगदान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
लेबनान में इजरायली एयरस्ट्राइक में 11 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
वर्तमान में ग्लोबल लेवल पर 10 संयुक्त राष्ट्र मिशनों में 5000 से ज्यादा भारतीय सैनिक तैनात हैं, भारत ने कार्यक्रम की शुरुआत से अब तक 72 संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में से 53 में भाग लिया है.
लेफ्टिनेंट जनरल कपूर ने भारतीय सैनिकों की प्रोफेशनलिज्म और फ्लैक्जिबिलिटी पर भी प्रकाश डाला, जिसके चलते भारतीय सैनिक जो चुनौतीपूर्ण वातावरण में गरिमा और समर्पण के साथ मुस्तैद रहते हैं.
बता दें कि इज़राइली सेना लेबनान को लगातार टारगेट कर रही है. अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने साउथ लेबनान और बेरूत में बमबारी की है, इसमें सात डॉक्टर्स की मौत हो गई है. जबकि एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. वहीं, जमीन पर लड़ रहे सैनिकों की साउथ लेबनान में हिज़्बुल्लाह लड़ाकों के साथ झड़प हुई.
इजरायल ने एक मिसाइल से घनी आबादी वाले इलाके में बनीं 11 मंजिला इमारत पर हमला किया, जिसमें दुकानें, एक जिम और अपार्टमेंट थे. हमले के बाद भयंकर आग का गोला उठा. और इमारत ढह गई, जिससे सड़क पर मलबा फैल गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved