• img-fluid

    रूस और जापान में तनाव बढ़ा, पुतिन ने टोयोटा चीफ सहित 12 हाई प्रोफाइल बैन किए

  • July 24, 2024

    नई दिल्ली: रूस ने टोयोटा प्रमुख समेत 12 हाई प्रोफाइल कारोबारियां का अपने देश रूस में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कार निर्माता कंपनी टोयोटा के चेयरमैन अकियो टोयोडा और 12 अन्य वरिष्ठ जापानी कारोबारी नेताओं पर यह प्रतिबंध जापान की ओर से हाल ही में उठाए गए कदम के बाद लगाया गया है. इस सूची के जारी होने का टोक्यो से तीखा विरोध हुआ है लेकिन रूस के विदेश मंत्रालय ने सूची प्रकाशित कर दी है.

    इस सूची में टोयोटा के चेयरमैन अकियो टोयोडा, राकुटेन के प्रमुख हिरोशी मिकितानी और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के अध्यक्ष अकिहिको तनाका शामिल हैं. जापान ने यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सात देशों के समूह के साथ गठबंधन किया है. यह भी एक कारण कहा जा रहा है. बता दें कि जापान यूक्रेन का बड़ा सहयोगी बनकर उभरा है और इससे रूस और जापान के बीच संबंध पहले से ज्यादा खराब हो गए हैं.


    हमारी सहयोगी साइट फर्स्टपोस्ट के मुताबिक, इससे पहले शांति संधि वार्ता को निलंबित कर दिया गया था. और बाद में पीएम फुमियो किशिदा सहित जापानी सांसदों पर प्रवेश प्रतिबंध लगाया गया. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय ‘विशेष सैन्य अभियान के संबंध में जापान द्वारा हमारे देश के विरुद्ध लगाए गए प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया’ है. हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि जिनका चयन किया गया, वह क्यों किया गया और इसमें मित्सुबिशी, होंडा और सोनी जैसी प्रमुख फर्मों के चीफ क्यों शामिल नहीं किए गए, यह भी नहीं बताया गया.

    Share:

    हरियाणा को मिले 1265 पुलिस जवान, CM नायब सैनी बोले- अब अपराधियों पर और कसेगी नकेल

    Wed Jul 24 , 2024
    रोहतक: हरियाणा पुलिस अब और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. इससे अब अपराधियों पर नकेल डालने में सहायता होगी. बुधवार को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर सुनारिया में 1265 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड हुई और हरियाणा को 1265 जवान मिल गए हैं. पासिंग ऑउट परेड में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की. सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved