img-fluid

इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच बढ़ा तनाव, भारतीयों के लिए जारी हुई एडवाइजरी

July 29, 2024

डेस्क। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास ने सोमवार को देश में भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और एंबेसी के संपर्क में रहने की सलाह दी है। दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है।

इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।


सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दक्षिणी लेबनान में एक इजराइली ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई। यह हमला शनिवार को इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले के बदले में किया है, जिसमें 12 किशोरों और बच्चों की मौत हो गई थी। इजराइल और अमेरिका का दावा किया था कि हमला हिजबुल्लाह की तरफ से किया गया था।

अमेरिका की तरफ से यह भी कहा गया है कि वह शनिवार को हुए भयानक रॉकेट हमले के बाद से इजराइल और लेबनानी समकक्षों के साथ “लगातार चर्चा” कर रहा है, जिसमें इजराइल-नियंत्रित गोलान हाइट्स में फुटबॉल खेल रहे करीब 12 बच्चे मारे गए थे। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने रविवार को एक बयान में कहा था कि हमले में इस्तेमाल किया गया रॉकेट लेबनानी हिजबुल्लाह का था और “उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र से लॉन्च किया गया था”। हालांकि, हिजबुल्लाह ने इससे इनकार किया है।

Share:

राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या बोला, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लगीं

Mon Jul 29 , 2024
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज केंद्रीय बजट 2024 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चक्रव्यूह का उदाहरण दिया। राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू के साथ किया गया था, वही हिंदुस्तान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved