• img-fluid

    NCP में तनातनी बढ़ी, अजित पार्टी सिंबल पर दावा कर सकते हैं, शरद पवार ने EC में कैविएट लगाई

  • July 05, 2023

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पवार बनाम पवार की लड़ाई रोमांचक हो गई है। बुधवार को NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad) और नेता अजित (Ajit) पवार ने अपने-अपने समर्थक विधायकों, सांसदों की बैठक बुलाई है। शरद गुट की बैठक दोपहर 3 बजे दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में होगी, जबकि अजित गुट की बैठक कुछ देर में बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में होगी।


    एनसीपी चीफ शरद पवार से अजित पवार की बगावत अब अगले दौर में पहुंच गई है. अब शरद पवार और अजित पवार दोनों गुट अपने आप को असली NCP बता रहे हैं. NCP किसकी… यह तय हो, इससे पहले दोनों गुटों ने आज अलग अलग बैठक बुलाई है. इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आज की बैठक से साफ हो जाएगा कि अजित पवार को कितने विधायकों का समर्थन है या शरद पवार के साथ अभी कितने विधायक हैं? इसके साथ ही एनसीपी के भविष्य का भी फैसला तय हो जाएगा.

    कुल 53 विधायकों में से जिस गुट में जितने ज्यादा विधायक, वही असली NCP होने का संवैधानिक दावा कर सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, शरद और अजित गुट की बैठकों में आने वालों से एफिडेविट लाने को कहा गया है। इसके लिए व्हिप भी जारी किया गया है। इस बीच, अजित गुट ने अपने साथ 42 विधायकों के समर्थन की बात कही है।

     

     

    Share:

    कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए दो नेताओं के अध्यक्ष बनने से सिंधिया खेमे में उत्साह

    Wed Jul 5 , 2023
    भोपाल। भाजपा द्वारा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और झारखंड (Andhra Pradesh, Telangana, Punjab and Jharkhand) में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। इनमें से आंध्रप्रदेश की अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी और पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ कांग्रेस छोडकऱ भाजपा में आए थे। इन दोनों की नियुक्ति से मप्र में सिंधिया खेमे में उत्साह बढ़ गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved