नई दिल्ली(New Delhi) । दिल्ली(Delhi) के संगम विहार इलाके (Sangam Vihar area)में गोहत्या(cow slaughter) को लेकर तनाव बढ़(Tension increases) गया है। संगम विहार की गुप्ता कॉलोनी(Gupta Colony, Sangam Vihar) में गुरुवार को मंदिर के सामने गोमांस मिलने के पांच दिन बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इसको लेकर रविवार को हिन्दू संगठनों ने संगम विहार में प्रदर्शन किया। इस बीच एक नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस के सामने ही मुसलमानों की हत्या की धमकी दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद संगम विहार के मुसलमानों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और डर जाहिर किया है।
गोहत्या के बाद से मिश्रित आबादी वाले संगम विहार में तनाव बढ़ रहा है। रविवार को हुए प्रदर्शन के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस दौरान एक शख्स पुलिस से यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि यदि 48 घंटे में कोई ऐक्शन नहीं लिया गया तो वह ‘1.5 लाख हो या 2 लाख सारे मुसलमानों को काट देगा।’
साउध डिस्ट्रिक्ट पुलिस डिविजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर कहा, ‘हम इलाके में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। सोमवार को हेट स्पीच को लेकर एक शिकायत मिली है। शख्स (वीडियो में धमकी देने वाले) को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उचित कार्रवाई की जाएगी।’ सवालों में घिरा शख्स गले में भाजपा का पटका लगाए दिख रहा है। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह पार्टी का नहीं लगता है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट देने को कहा गया है। वीडियो के सोर्स और सत्यता की पुष्टि होना भी बाकी है। हम पहले इसकी जांच करेंगे और सही पाया गया तो हम आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करेंगे।’ भाजपा के एक प्रवक्ता ने भी आरोपी शख्स के पार्टी में होने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सूचना के मुताबिक वह फरीदाबाद का है। प्रसिद्धि पाने के लिए वह संगम विहार आया। पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। हम ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं।’
पुलिस ने कहा कि गोहत्या को लेकर केस दर्ज किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक गो अवशेष को एक कुत्ता वहां तक लेकर आया था। उन्होंने कहा, ‘हम अभी भी इसकी जांच कर रहे हैं। पता लगा रहे हैं कि किसने गाय की हत्या की या इसके पीछे कोई शरारत है।’
पुलिस को दी शिकायत में स्थानीय मुसलमानों के एक समूह ने कहा, ‘भाजपा के सदस्यों ने स्थानीय लोगों को एकत्रित किया और मुसलमानों की हत्या की धमकी पुलिस के सामने दी। उन्होंने दंगा भड़काने की भी बात की। इलाके में डर और तनाव का माहौल है। सद्भाव बिगाड़ने वाले शख्स के खिलाफ ऐक्शन लिया जाए।’ संगम विहार में रहने वाले सनाउल हक ने कहा, ‘रविवार को प्रदर्शन हुआ था, सभी ने हमारे समुदाय के खिलाफ नारेजाबी की। बाद में पुलिस ने हमसे बात की और शिकायत दर्ज की। हम उम्मीद करते हैं कि वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार किया जाएगा। वह लोकल नहीं है।’
पुलिस ने कोई ऐक्शन नहीं लिया
हिंदुओं के प्रदर्शन में शामिल एक शख्स सागर परासर ने कहा, ‘हमने प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि पुलिस ने कोई ऐक्शन नहीं लिया है। हम इलाके में अवैध गोमांस कारोबार को रोकना चाहते हैं। जिसने भी गाय की हत्या की वह दंगा फैलाना चाहता है। हम चाहते हैं कि उसे गिरफ्तार किया जाए।’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीसीपी अंकित चौहान रविवार को इलाके में गए और प्रदर्शनकारियों को शांत किया। कमिश्नर ऑफिस में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved