मंदसौर। संजीत में एक युवक द्वारा रुपारेल (Ruparel by a young man in Sanjeet) की युवती को भगाकर ले जाने के मामले में बूढा चौकी का घेराव शनिवार को किया गया था। इसके साथ ही हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने ज्ञापन भी दिया। सोमवार को संजीत सुबह बंद रहा लेकिन कुछ ही देर में पुलिस युवक युवती को पुलिस भीलवाड़ा से लेकर आ गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved