img-fluid

रूस और यूक्रेन में तनातनी चरम पर, पुलिस बोले- युद्ध को टाला नहीं जा सकता

February 24, 2022

मॉस्‍को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में तनातनी चरम पर है. रूस की सेना (russian army) पूर्वी यूक्रेन में दाखिल हो चुकी है. रूस ने बुधवार को यूक्रेनी बैंकों और रक्षा, विदेश, आंतरिक सुरक्षा (Ukrainian banks and defence, Foreign, Internal security) जैसी अहम वेबसाइट पर साइबर अटैक (cyber attack) किया. रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन की संसद (parliament of ukraine) ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इमरजेंसी के ऐलान के साथ ही यूक्रेन ने अपने 30 लाख लोगों को तुरंत रूस छोड़ने के लिए कहा है. इस बीच रूस के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए यूरोपीय यूनियन की गुरुवार यानी आज बेहद अहम मीटिंग करेगा. यह मीटिंग बेलारूस में होगी, जो पहले ही रूस के साथ है और रूसी फौज बेलारूस की धरती पर मौजूद है.



आखिरकार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि अब जंग को टाला नहीं जा सकता. वहीं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने रूसी राष्ट्रपति से अपने सैनिकों को रोकने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में शांति को एक मौका देना चाहिए.
रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान करते हुए बड़ी धमकी भी दी है. इसमें कहा गया है, ‘बाहर से जो कोई भी इसमें दखल देना चाहता है, तो उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे; जो उसने इतिहास में पहले कभी नहीं भुगते होंगे. सभी जरूरी फैसले ले लिए गए हैं. आशा है आपने मुझे सुन लिया होगा.’

Share:

पाकिस्‍तान के आसमान में दिखाई दिया एलियन यान, वीडियो वायरल

Thu Feb 24 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) के पॉश शहरी इलाके DH1 के ऊपर हाल ही में एक रहस्यमयी त्रिकोणीय वस्तु को उड़ते देखा गया. इस UFO को देखकर हर कोई हैरान था. खबरों मुताबिक 33 वर्षीय अर्सलान वाराइच(Arslan Varich) ने इस Alien विमान का 12 मिनट लंबा वीडियो बनाया. जिसे बाद में यूट्यूब पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved