img-fluid

खंडवा में तनाव, अफवाह के बाद आगजनी-पथराव, फोर्स तैनात

November 16, 2021

खंडवा।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के खंडवा (Khandwa) में पटाखे (Fireworks) फोडऩे के बाद हुए विवाद के बाद हिन्दू संगठन के एक नेता के यहां शादी समारोह (Wedding ceremony) में हुए पथराव और वाहनों में आगजनी को लेकर शहर में तनाव व्याप्त है। इसको देखतेे हुए सुरक्षा के भारी इंतजाम कर जगह-जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।


कल शहर के कंजर मोहल्ला (Kanjar Mohalla) में कुछ युवकों द्वारा पटाखे (Fireworks) फोडऩे के बाद दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद (Controversy) हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि पास ही में आयोजित एक हिन्दू नेता (Hindu leaders) की शादी के रिसेप्शन पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दो बाइकें फूंक दीं और पांच कारों और एक आटो रिक्शा (Auto rickshaw)  में तोडफ़ोड़ कर दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर उतर आए। सुभाष चौक (Subhash Chowk) और कंजर मोहल्ला (Kanjar Mohalla) में जमकर आगजनी और पथराव हुआ। पुलिस पर भी हमले किए गए, जिसमें कई पुलिसकर्मी (Policemen) घायल हो गए। इसी घटना को लेकर चलते तनाव के बीच जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share:

कमला हैरिस को लेकर अमेरिका से आई ये बड़ी खबर, बाइडेन ले सकते हैं चौंकाने वाला फैसला

Tue Nov 16 , 2021
वॉशिंगटन: क्या अमेरिका (America) को जल्द कोई नया उप राष्ट्रपति मिल सकता है? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है, क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच अनबन शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि दोनों में कई मुद्दों को लेकर मतभेद हैं. ऐसे में बाइडेन उप राष्ट्रपति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved