img-fluid

मणिपुर में उग्रवादियों के मारे जाने के बाद लगातार तनाव, केंद्र ने CAPF की 20 और कंपनियां भेजी

November 13, 2024

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में पिछले साल भड़की हिंसा (Violence) अभी तक थमी नहीं है। ताजा हमलों और कानून-व्यवस्था (Law and Order) के मद्देनजर केंद्र ने करीब 2,000 कर्मियों वाली 20 अतिरिक्त सीएपीएफ कंपनियों (CAPF Companies) को राज्य में भेजा है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने मंगलवार रात को इन इकाइयों को हवाई मार्ग (Air Shaft) से लाने और तत्काल तैनाती के आदेश जारी किए।

गौरतलब है, सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ भीषण मुठभेड़ में कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ तब हुई जब वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के जाकुरधोर में बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन और उससे सटे सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। भीषण मुठभेड़ के बाद बल ने अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया।


सूत्रों ने बताया कि मणिपुर भेजी जाने वाली 20 नई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कंपनियों में से 15 सीआरपीएफ और पांच सीमा सुरक्षा बल (BSF ) की हैं। ये इकाइयां सीएपीएफ की उन 198 कंपनियों में शामिल होंगी जो पिछले साल मई में राज्य में शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद पहले से ही राज्य में तैनात हैं। इस हिंसा में 200 लोग मारे गए थे।

यह भी बताया कि गृह मंत्रालय के आदेशानुसार ये सभी सीएपीएफ इकाइयां 30 नवंबर तक मणिपुर सरकार के अधीन रहेंगी, लेकिन तैनाती बढ़ाए जाने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह से ही जिरीबाम में हिंसा के नए दौर के कारण मणिपुर में तनाव बना हुआ है। राज्य पुलिस ने बताया कि सोमवार की घटना के बाद इंफाल घाटी में कई जगहों से ताजा हिंसा की खबरें आई हैं, जहां दोनों पक्षों के सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी हुई।

Share:

भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, जानें क्यों...

Wed Nov 13 , 2024
भदोही. भदोही (Bhadohi ) के सपा विधायक (SP MLA) जाहिद बेग ( Zahid Beg) का आलीशान तीन मंजिला आवास (three-storey house) कुर्क (attachment) होगा. नौकरानी के सुसाइड मामले में फरार चल रही जाहिद बेग की पत्नी को कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था, जब वो कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं तो कोर्ट ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved