img-fluid

भारत-पाक क्रिकेट के बाद ब्रिटेन में हिन्दू-मुस्लिमों में तनाव, धार्मिक ध्वज जलाने का आरोप

September 20, 2022

लंदन । एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबले में भारत की जीत के बाद ब्रिटेन में भी हिन्दू-मुस्लिम तनाव (Hindu-Muslim tension in Britain too) की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को झड़प के दौरान एक मंदिर को भी निशाना (target the temple) बनाया गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने मंदिर पर झंडे को उतार दिया और उसमें आग लगा दी। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया खबरों के अनुसार पूर्वी ब्रिटेन के शहर लीसेस्टर में दोनों समुदायों के बीच हिंसा व तनाव के बाद 27 लोग गिरफ्तार किये गए हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने इन घटनाओं की निंदा कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को हुए एशिया कप क्रिकेट मुकाबले के बाद तनाव की शुरुआत हुई थी। एशिया कप का यह मैच भारत जीता था और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान समर्थकों ने एक विरोध मार्च निकाला, जिससे तनाव भड़का। इस विरोध मार्च के सामने आए वीडियो फुटेज में पुलिस को इस आक्रामक विरोध मार्च को नियंत्रित करते देखा जा रहा है। साफ दिख रहा है कि पुलिस के रोकने के बावजूद इसी दौरान कांच की बोतलें फेंकी गईं और कुछ लोग लाठियां और डंडे लेकर सड़क पर नजर आए। वीडियो फुटेज में लीसेस्टर के मेल्टन रोड पर एक धर्मस्थल के बाहर एक व्यक्ति को झंडा खींचते हुए देखा जा सकता है। मार्च में शामिल लोगों ने एक हिन्दू धर्मस्थल पर भी धावा बोला और प्रतीक चिन्हों को नुकसान पहुंचाया।



इसके बाद से लगातार हिंसा और तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बाद प्रशंसकों के बीच हुए तनाव ने अब हिन्दू-मुस्लिम तनाव का रूप ले लिया है। इसके बाद ही लीसेस्टर में एक बार फिर उपद्रव हुआ। इस मामले में पुलिस सक्रिय हुई और अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लीसेस्टर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शांति की अपील की, किन्तु तनाव अब तक कायम है। पुलिस ने कहा है कि हिंसा या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा की और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उच्चायोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ हुई हिंसा और हिंदू धर्मस्थल के परिसर में प्रतीक चिन्हों को नुकसान पहुंचाने की निंदा की गयी है। उच्चायोग ने इस मामले को प्रशासन के समक्ष उठाया है और प्रभावित लोगों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

Share:

बॉलीवुड सितारों पर Mukesh Khanna ने दिया बड़ा बयान, बोले- कुछ भी कहने से पहले...

Tue Sep 20 , 2022
मुंबई। अभिनेता मुकेश खन्ना लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि वह अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वह अक्सर खुद के विचार फैंस संग साझा करते हैं। कई बार उनके ये विचार विवादों का कारण बन जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved