• img-fluid

    बैरसिया में फिर तनाव, खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग गंभीर जख्मी

  • September 27, 2021

    • दबंगो ने जारी किया था सरकारी रास्ते से नहीं निकले का फरमान, विरोध करने पर हुआ बवाल
    • मीना समाज और गुर्जर समाज के दर्जनों लोग हुए आमने-सामने, गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती

    भोपाल। बैरसिया थाना (Berasia Thana) इलाके में स्थित गांव मूड़ला में रहने वाले गुर्जर और मीना समाज (Gurjar and Meena Samaj) के दर्जनों लोग कल दोपहर को आमने-सामने हो गए। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने डंडे फर्से और तलवारों से पीट-पीटकर मीना समाज के आधा दर्जन लोगों को गंभीर जख्मी कर दिया। घायल में एक किसान की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। मामले में पुलिस (Police) ने हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गुर्जर समाज के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले रखा है। अन्य आरोपी अपने घरों से फरार हो गए हैं। वहीं तानाव के हालातों को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



    एएसआई मुकेश मीना (ASI Mukesh Meena) के अनुसार रामबाबू मीणा पुत्र रुप सिंह मीना (Rambabu Meena son Roop Singh Meena) (31) ग्राम मूड़ला के निवासी हैं। कल दोपहर को रामबाबू और उसका भाई संतोष खेत पर काम करने के लिए निकले थे। रास्ते में उसे मुंशीलाल गुर्जर व उसके दो साथी मिले। दोनों ने कहा की इस रास्ते से नहीं जा सक ते। हमारे घर के सामने से आज के बाद कोई नहीं निकले। संतोष ने रास्ता सरकारी होने का हवाला दिया तो आरोपियों ने दोनों भाईयों को बेरहमी से धुन दिया। दोनों घायल हालत में गांव पहुंचे और कुछ लोगों को गुर्जर समाज के जिम्मेदारों से बात करने का कहकर घटना स्थल पहुंचे। जहां गुर्जर समाज के करीब दो दर्जन लोगों ने फिर से मीना समाज के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में 45 वर्षीय नवल सिंह को सिर में फर्सा लगने से गंभीर चोट आई है। डंडे लोहांगी से अचानक हुए हमले में मीना समाज के संतोष,रामबाबू,नवल के बेटे अरुण सहित गांव के मोहन और रूप सिंह को भी गंभीर चोट आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां नवल की हालत चिंता जनक बनी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि गुर्जर समाज के कुछ लोगों को पथ्राव के कारण चोटे आई हैं। हालांकि आज सुबह तक रिपोर्ट दर्ज कराने कोई नहीं आया है।

    वाहनों में की तोड़-फोड़
    विवाद के दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने एक बलोनो कार,आधा दर्जन बाइक और एक ट्रैक्टर में तोडफ़ोड़ कर दी। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पक्ष के लोग घरों में ताला लगाक र फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने हमले के आरोप में गुर्जर समाज के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है। मीना समाज के लोगों को आम रास्ते का इतमिनान के साथ इस्तमाल करने का आश्वासन दिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद पूर्व से चल रहा है। मामले को लेकर थाना पुलिस सहित प्रशासनिक स्तर पर भी शिकायतें की जा चुकी हैं।

    गुर्जरों ने मचा दी थी तबाही
    उल्लेखनीय है कि गांव अजबपुर में तीन माह पहले गुर्जर समाज के लोगों ने बिजोरी टपरों में आगजनी और वहां रहने वालों के साथ जमकर मारपीट की थी। विवाद बिजोरी समाज के लड़के द्वारा गुर्जर समाज की लड़की भगाने को लेकर हुआ था। इसी गांव में कुछ दिन बाद दोबारा गुर्जरों ने हमला किया था। इस घटना के बाद गुर्जर समाज द्वारा बैरसिया थाना क्षेत्र में यह तीसरी बड़ी वारदात है। जिसके बाद आला अधिकारी क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज से खासे नाराज बताए जा रहे हैं।

    Share:

    PHQ और Ministry पहुंचा सिपाही को पीटने का मामला

    Mon Sep 27 , 2021
    एसपी मुख्यालय और महिला डीएसपी पर लगे हैं आरोप भोपाल। एसपी हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव (SP Headquarters Ramji Srivastava) और डीएसपी माणिक मणी कुमावत (DSP Manik Mani Kumawat) पर निलंबित सिपाही से मारपीट के मामले में पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दी है। अब उसे चोट कैसे आई, इसको लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved