वैश्विक स्तर पर रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine), चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच चल रही लड़ाई और संघर्ष के दौरान ही अब इस्राइल (Israel) ने गाजा ( Gaza) पर मिसाइल (Missiles ) दागने शुरू कर दिए हैं । फलस्तीनी उग्रवादी समूह ( Palestinian Extremist Group) के साथ कई दिनों के तनाव के बाद इस्राइल ने घरेलू स्तर पर विशेष स्थिति की घोषणा की है। इसके कुछ ही देर बाद गाजा ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल पर दो मिसाइलें दागी हैं। इस संबंध में अनेक दावे इस्राइल टीवी की ओर से भी सामने आए हैं।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि गाजा पर हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। वहीं, फिलीस्तीनी मिलिटेंट ग्रुप का कहना है कि हमले में उसका कमांडर भी मारा गया है। वहीं, इस्राइली सेना ने घरेलू मोर्चे पर विशेष हालात की घोषणा की है। इसके तहत सीमा से 80 किलोमीटर तक के इलाके में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधियों को भी सीमित किया गया है। सेना ने बताया, ब्रेकिंग डाउन अभियान के तहत वह इस्लामिक जिहाद को निशाना बना रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved