img-fluid

Tennis: एटीपी फाइनल्स में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने हारा पहले मैच, ज्वेरेव ने रुबलेव को दी मात

November 13, 2024

नई दिल्‍ली । 2018 और 2021 के विजेता जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Winner: Alexander Zverev of Germany)ने एटीपी फाइनल्स (ATP Finals)के तीसरे खिताब (Third titles)की राह में जीत (Victory on the way)से शुरुआत की है। उन्होंने ग्रुप दौर के पहले मैच में रूस के आंद्रेई रुबलेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। वहीं, युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को पहले ग्रुप दौर के मैच में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इटली की जोड़ी साइमन बोलेली और एंड्रिया ववासरी के हाथों 2-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। बोलेली और ववासरी ने इस जीत के साथ बोपन्ना-एबडेन से ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।

सिनर को मिली विश्व नंबर एक की ट्रॉफी


पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतकर आ रहे ज्वेरेव की यह लगातार छठी जीत है। ज्वेरेव का इस मैच में भी दबदबा रहा। उन्होंने कुल नौ एस लगाए और अपनी सर्विस पर सिर्फ 10 अंक गंवाए। रुबलेव ने कहा, ज्वेरेव 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सर्विस कर रहे थे, जिसका सामना करना आसान नहीं था। वहीं, इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन और यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले विश्व नंबर एक इटली के यानिक सिनर को वर्ष के विश्व नंबर एक की ट्रॉफी सौंपी गई। सिनर ने कहा, इस ट्रॉफी को ग्रहण करने की इससे अच्छी दूसरी जगह नहीं हो सकती है। ट्रॉफी लेने के दौरान सिनर की मां सिगलिंडे की आंखों में आंसू थे। सिनर ने रविवार को खेले गए पहले मैच में एलेक्स डि मिनौर को हराया था। दूसरी ओर सोमवार को नार्वे के कैस्पर रूड से हारने के बाद स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने कहा, उनके पेट में तकलीफ थी। यहां आने से पहले मैं घर पर बीमार था। मैच की सुबह मुझे पेट में तकलीफ हुई।

चौथा एटीपी फाइनल्स खेल रहे हैं बोपन्ना

बोपन्ना चौथी बार एटीपी फाइनल्स खेल रहे हैं। इटली की जोड़ी स्थानीय दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला। बोपन्ना-एबडेन ने महत्वपूर्ण मौकों पर दो डबल फॉल्ट किए, दोनों ही मौकों पर उनकी सर्विस टूटी। बॉब ब्रायन ग्रुप में शामिल बोपन्ना और एबडेन का अब अगला मुकाबला शीर्ष वरीय जोड़ी अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पेविच से बुधवार को होगा। बोपन्ना-एबडेन बीते वर्ष एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Share:

खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी थी खचाखच भीड़, अचानक टूट गई रेलिंग; 6 श्रद्धालु घायल

Wed Nov 13 , 2024
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक मंदिर (Temple) की रेलिंग टूटकर (Railing Broke) गिरने से हादसा हो गया, जहां एकादशी के दिन बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम (Khatu Shyam) मंदिर पर श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ उमड़ी. इसी दौरान ये हादसा हो गया, जहां श्री श्याम मंदिर की रेलिंग टूटने पर लगभग 12 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved