img-fluid

टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से वापस लिया नाम, यह है कारण

June 01, 2021

पेरिस। विश्व की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी (female tennis player) जापान (Japan) की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया (Media) से बात नहीं करने के अपने रुख को लेकर फ्रेंच ओपन (French Open) से अपना नाम वापस ले लिया. करीब 23 साल की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने रविवार को दूसरे दौर में प्रवेश किया था. नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने रोमानिया (Romania) की पेट्रीका मारिया को हराया था लेकिन इसके बाद वह संवाददाता सम्मेलन के लिए नहीं गई थीं. इस पर आयोजकों ने उन पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था और साथ ही यह भी कहा था कि अगर वह ऐसा करती रहीं तो उन्हें ग्रैंड स्लैम इवेंट्स में नहीं खेलने दिया जाएगा.

नाओमी ओसाका ने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि अब टूर्नामेंट, अन्य खिलाड़ियों और मेरी भलाई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं पीछे हट जाती हूं ताकि हर कोई पेरिस में चल रहे टेनिस पर ध्यान केंद्रित कर सके. मैं कभी भी विचलित नहीं होनी चाहती थी और मैं इसे स्वीकार करती हूं. मेरा समय आदर्श नहीं था और मेरा संदेश स्पष्ट हो सकता था. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं मानसिक स्वास्थ्य को कभी भी तुच्छ नहीं मानूंगी या हल्के ढंग से शब्द का प्रयोग नहीं करूंगी. नाओमी ओसाका ने हालांकि संवाददाता सम्मेलन में नहीं जाने को लेकर पत्रकारों से माफी मांगी लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यह पूरी तरह उनका व्यक्तिगत निर्णय था लेकिन चूंकि वह स्वाभाविक वक्ता नहीं हैं, लिहाजा वह मीडिया से सामने सहज नहीं हो पातीं. कई बार तो वह मीडिया के सामने नर्वस हो जाती हैं और किसी सवाल का सबसे अच्छा जवाब खोजने को लेकर तनाव में जाती हैं.


नाओमी ओसाका ने कहा कि वह अभी टेनिस से ब्रेक ले रही हैं लेकिन यह नहीं कहा कि यह ब्रेक कितना लम्बा होगा. नाओमी ओसाका ने कहा, मैं अब कोर्ट से कुछ समय तक दूर रहूंगी. लेकिन जब समय सही होगा तो मैं वास्तव में टूर के साथ काम करना चाहती हूं ताकि हम खिलाड़ियों, प्रेस और प्रशंसकों के लिए चीजों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर सकें. आशा है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें क्योंकि मैं आप सबसे प्यार करती हूं और आपसे फिर जल्द ही मिलूंगी.

Share:

भारत में पिछले 54 दिनों में Corona के सबसे कम नए मामले, पॉजिटिविटी दर घटकर हुई 6.62%

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्ली । देश में पिछले 54 दिनों में कोरोना (Corona) के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 01 लाख 27 हजार, 510 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2,795 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2 लाख, 55 हजार, 287 मरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved