इन्दौर। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. इंदौर में भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर बनाने के लिए दोबारा टेंडर बुलाए हैं। ट्रेजर आयलैंड के आगे से एयरपोर्ट तक करीब आठ किलोमीटर लंबे हिस्से में भूमिगत मेट्रो निर्माण की लागत 2550 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने का काम भी शामिल है। ये मेट्रो स्टेशन रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, कालानी नगर और एयरपोर्ट पर बनाए जाना हैं। पहले इस काम के लिए फरवरी में टेंडर बुलाए गए थे, जिन्हें मेट्रो कंपनी ने तकनीकी कारणों से निरस्त करते हुए नए सिरे से टेंडर बुलाए हैं।
इसमें मेट्रो की दो लाइनों के लिए ट्विन टनल के अलावा क्रॉस पैसेज और रैंप आदि के काम भी किए जाएंगे। मेट्रो कंपनी काम करने की इच्छुक कंपनियों की प्री बिड मीटिंग भी रखेगी। अफसर चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने तक टेंडर आ जाएं और उनकी जांच का काम शुरू हो जाए। इससे सितंबर-अक्टूबर तक भूमिगत मेट्रो का काम शुरू किया जा सकेगा। इंदौर में मेट्रो कॉरिडोर निर्माण के लिए यह अब तक सिविल वर्क का सबसे बड़ा टेंडर है। जो कंपनी काम लेगी, उसे 1456 दिन में काम पूरा करना होगा। कंपनी को सुरंग बनाने के साथ भूमिगत मेट्रो स्टेशन भी बनाना होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved