उज्जैन। बारिश के कारण शहरकी सड़कें खराब हो गई है और इन्हें सुधारने के लिए नगर निगम ने टेंडर किए हैं। टाटा की सीवर लाइन डालने के लिए शहर के हर क्षेत्र में खुदाई की गई और उन गड्ढों को लेवल मेनटेन कर नहीं सुधारा गया। पेटी कांटेक्ट में रोड सुधार का काम दिया गया था जो काफी दोयम दर्जे का हुआ। कुछ ही दिनों बाद सीमेंट कांक्रीट की रिपेयरिंग की गई सड़कें या तो बैठ गई या वहाँ पर बड़ा गड्ढा हो गया है। डामर तो ठीक सीमेंट कांक्रीट की सड़क भी गड्ढों से भर गई है। ऐसे में इन सड़कों से गुजरना दिक्कत भरा हो रहा है। इस संबंध में जब नगर निगम से सड़कों को सुधारने की जानकारी ली गई तो अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल गड्ढों में मुरम भरी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved