इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट के टेंडर आज खुलेंगे

  • 475 करोड़ रुपए की लागत से होना है आधुनिकीकरण

इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के टेंडर 2 जुलाई को खुलने जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले 475 करोड़ रुपए के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों से ऑफर मांगे थे। दो प्री-बिड मीटिंग के बाद मंगलवार को टेंडर खोलने की तैयारी है।

टेंडर मंगलवार को खुलने पर पता चल सकेगा कि कितनी कंपनियां इंदौर में काम करने की इच्छुक हैं। इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत मुख्य स्टेशन में आमूलचूल परिवर्तन किए जाना हैं। इसमें दोनों तरफ की स्टेशन बिल्डिंग पूरी तरह तोडक़र नई बनाई जाएगी, साथ ही स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म को जोडऩे के लिए पर्याप्त चौड़ाई का कॉनकोर्स बनाया जाएगा। यह स्टेशन सभी आधुनिक और जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। रेलवे जिस कंपनी को पुनर्निर्माण का ठेका देगा, उसे साढ़े तीन साल की समयसीमा में काम पूरा करना होगा। काम के साथ-साथ कुछ समय तक रेलवे स्टेशन को पूरी तरह बंद भी करना पड़ेगा। इस दौरान सारी ट्रेनें महू या लक्ष्मीबाई नगर से चलाई जाएंगी। बहरहाल, स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम सितंबर-अक्टूबर तक शुरू करने की तैयारी है।


पूरे एक साल से ज्यादा लेट हो गया प्रोजेक्ट
स्टेशन रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट पूरे एक साल से भी ज्यादा लेट है। पहले दावा किया गया था कि जुलाई-23 तक काम शुरू हो जाएगा, लेकिन जुलाई-24 आ गया है और अब तक टेंडर प्रक्रिया ही पूरी नहीं हुई है। मंगलवार को पहले कंपनियों की तकनीकी और फिर आगामी दिनों में वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी। सितंबर अंत तक कंपनी का चुनाव हो जाएगा।

Share:

Next Post

इंदौर के दोनों अध्यक्ष बदलने को लेकर भोपाल में चर्चा

Tue Jul 2 , 2024
सदाशिव का दूसरा कार्यकाल तो सुरजीत को दिग्गी की मेहरबानी से बचने की उम्मीद इंदौर। प्रदेश कांग्रेस में अब बदलाव की बयार शुरू होने वाली है। पहले दौर में प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी घोषित करने की तैयारी है और हो सकता है कि इसके साथ ही कुछ जिलों के अध्यक्षों में भी बदलाव कर दिया […]