img-fluid

राऊ सर्कल से डीपीएस तक की सर्विस रोड के टेंडर जारी

December 10, 2022

नालों के आसपास पुल-पुलियाएं भी बनाई जाएंगी

इन्दौर। राऊ सर्कल से डीपीएस तक 24 किमी की सर्विस रोड बनाने के लिए निगम ने आज टेंडर जारी कर दिए हैं। इस पर 68 करोड़ की राशि खर्च होगी और प्रारंभिक दौर में नेशनल हाईवे इसके लिए आधा पैसा देगा। पूरी सर्विस रोड पर जगह-जगह खुले चेंबरों को न केवल कवर किया जाएगा, बल्कि कई नालों के आसपास पुल-पुलियाएं भी बनाई जाएंगी। इस सर्विस रोड को तैयार होने में दो वर्ष की समयावधि रखी गई है।

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इस मामले को लेकर पूर्व में नेशनल हाईवे अथारिटी के अफसरों से चर्चा हुई थी और निगम अफसरों के साथ-साथ अथारिटी के अफसर भी कई बार पूरे मार्ग का दौरा कर चुके हैं और उसके चलते ही पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत राऊ सर्कल से डीपीएस तक 24 किमी के हिस्से में सर्विस रोड का निर्माण किया जाना है और यह कार्य एक ही लेन में होगा। कई दिनों से सर्विस रोड को लेकर मामला उलझन में पड़ा था। अब आज निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। सर्विस रोड पर सीमेंटेड सडक़ बनाने के साथ पुरानी पुलियाओं का चौड़ीकरण, खुले डे्रनेज चेंबरों को कवर  करना और कई जगह नाले वाले स्थानों पर सर्विस रोड पर छोटे पुल-पुलिया बनाए जाएंगे, ताकि वहां रहवासियों को दिक्कत ना आए। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने में दो वर्ष का समय लगेगा और 68 करोड़ की राशि इस पर खर्च होगी। आधी राशि नेशनल हाईवे अथारिटी निगम को देगा। निगम अफसरों का कहना है कि बाद में इस राशि के लिए अफसरों से चर्चा करेगा।

बायपास के दूसरे छोर पर कई कालोनियां का विकास, सर्विस रोड से लोग हैं परेशान

बायपास के दूसरे छोर पर कई कालोनियों का विकास बेहतर ढंग से हो गया है, लेकिन सर्विस रोड से लोग परेशान हैं। खस्ताहाल सर्विस रोड को लेकर कई बार रहवासियों ने पार्षदों से लेकर निगम अफसरों तक को मामला बताया, लेकिन उलझन के कारण यह मामला अटका रहा। कई अन्य क्षेत्रों में सर्विस रोड का निर्माण तेजी से हो रहा है, लेकिन बायपास के कई हिस्सों में सर्विस रोड बनने  के कई बार प्रस्ताव तैयार हुए, लेकिन निगम अधिकारियों और नेशनल हाईवे अथारिटी के बीच इस मामले को लेकर कोई सहमति नहीं बन पा रही थी।

फिनिक्स मॉल ने निकाला कचूमर

कुछ दिनों पहले ही शुरू हुए फिनिक्स मॉल के कारण उस क्षेत्र में यातायात का कबाड़ा हो रहा है और सडक़ों पर जाम की स्थिति बन रही है। यातायात पुलिस के अधकारी भी दो बार वहां दौरा कर चुके हैं।

Share:

पंजाब में आतंकी हमला, रॉकेट दागे

Sat Dec 10 , 2022
तरन तारण में पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना तरनतारण।  कश्मीर (kashmir) में सक्रिय आतंकियों (terrorists) ने एक बार फिर पंजाब (punjab) का रुख कर लिया है। राज्य के तरनतारण (tarn taran) में आतंकियों ने एक थाने पर रॉकेट लांचर (rocket launcher) से हमला कर एक पुलिस थाने को भारी नुकसान पहुंचाया। जिस समय थाने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved