• img-fluid

    भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर जारी

  • September 17, 2021

     


    इंदौर ।  पिछले कई दिनों से भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan intersection) के सौंदर्यीकरण (beautification) का मामला उलझन में पड़ा हुआ था। अब विवि द्वारा जमीन (land) दिए जाने के चलते इसकी कार्रवाई तेज हो गई है। आज निगम ने भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan intersection) के सौंदर्यीकरण (beautification) और लेफ्ट टर्न (left turn) के लिए डेढ़ करोड़ के पहले चरण में टेंडर जारी किए हैं। इसके बाद नया थाना भवन (new police station) बनाने और अन्य कार्य के टेंडर जारी किए जाएंगे।


    पिछले कई वर्षों से भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan intersection) का मामला न केवल उलझन में पड़ा था, बल्कि बार-बार जमीन को लेकर उलझने बढ़ती जा रही थी। कई बैठकों के बाद भी नतीजा नहीं निकल रहा था, जिसके चलते उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ( Higher Education Minister Mohan Yadav) की मौजूदगी में बैठक हुई थी, जिमसें कई मुद्दों पर चर्चा के बाद निराकरण कर लिया गया। अब चौराहे को संवारने के साथ-साथ लेफ्ट टर्न के कार्य शुरू करने की निगम ने तैयारी कर ली है और इसी के चलते आज लेफ्ट टर्न (left turn) चौड़े किए जाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले दौर में लेफ्ट टर्न चौड़े करने के काम प्राथमिकता से कराए जाएंगे, ताकि वहां चौराहे को चौड़ा करने का काम शुरू किया जा सके। इसके लिए डेढ़ करोड़ की राशि रखी गई है, वहीं दूसरी ओर आसपास के बाधक निर्माण और अवैध गुमटियों (illegal dumps) के साथ-साथ अन्य निर्माण भी हटाए जाएंगे। विवि की जमीन पर नया थाना भवन और मंदिर निर्माण ( temple construction ) भी निगम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे।

    Share:

    ढाई साल की बच्ची की लाश हौद में मिली

    Fri Sep 17 , 2021
    इंदौर। आंखों से ओझल हुई ढाई साल की एक बच्ची (Child) को काफी देर तक तलाशने के बाद उसकी लाश (Body) हौद में मिली। संभवत: खेलते-खेलते (playing)  वह हौद में पास गई और उसमें डूब गई। कनाडिय़ा पुलिस (police) ने बताया कि भूमिका पिता अनिल निवासी बिचौली मर्दाना की लाश लेकर परिजन एमवाय अस्पताल(Hospital) पहुंचे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved