इंदौर। एक किराएदार (Tenant) किराए के मकान के कमरे में बेहोश मिला। उसे मकान मालिक अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन होश में आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मयूर नगर मूसाखेड़ी (Mayur Nagar Musakhedi) के रहने वाले अरविंद (Arvind) को बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसके मकान मालिक रवि (Landlord Ravi) ने बताया कि वह गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। वह कह रहा था कि दो से तीन दिन में पत्नी लौट आएगी, तब किराया दूंगा।
पिछले दो दिनों से वह दिख नहीं रहा था। कमरे का दरवाजा बंद था। जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर देखा तो वह अंदर बेहोश (Fainted) मिला। उसके मुंह से झाग आ रहा था। अस्पताल (Hospital) ले गए तो वहां उसकी मौत हो गई। अभी अरविंद की पत्नी के बारे में मकान मालिक को कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां रहती है। उसकी तलाश में वे एमआईजी और परदेशीपुरा क्षेत्र (MIG and Pardeshipura area) में गए भी थे, लेकिन नहीं मिली। फिलहाल अरविंद के शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) कराया जा रहा है। उधर, द्वारकापुरी क्षेत्र के रवि ने भी जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि उसने शराब के नशे में यह कदम उठाया। पत्नी से विवाद के बाद उसके द्वारा जहरीली गोलियां खाने की आशंका जताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved