• img-fluid

    ढाई घंटे में जमा हुआ दस ट्रक सामान

  • May 26, 2022

    • मुख्यमंत्री के खिलौना एकत्रीकरण कार्यक्रम में जनता ने लुटाया भरपूर स्नेह
    • आंगनबाड़ी गोद लेने, भवनों की मरम्मत कराने और पोषण आहार की व्यवस्था करने सामने आए लोग

    भोपाल। आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार की शाम अशोका गार्डन क्षेत्र मेंं हाथ ठेला लेकर निकले। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कन्या पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी के लिए एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ किया। लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का समर्थन करते हुए अपनी ओर से भरपूर सहयोग दिया। घर की छतों पर बालकनी से महिलाओं और भांजे-भांजियों ने अपने दुलारे मामा पर पुष्प बरसाए। महिलाओं ने बालकनी से टोकरी में भरकर रस्सी के सहारे खिलौने नीचे मुख्यमंत्री के हाथ ठेले पर भेजे। इस अभियान के तहत लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने, स्कूल बैग, टीवी और जरूरत के सभी सामान भेंट किए। लोगों ने दस ट्रक से अधिक सामग्री आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए दान कीं। पांच से सात लाख रुपये कार्पोरेट हाउस ने दान किए। 10-10 आंगनबाड़ी गोद लीं। वे भवनों की मरम्मत भी करेंगे और पोषण आहार की व्यवस्था भी कराएंगे।



    खिलौना एकत्रीकरण कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज अशोका गार्डन में मंशा देवी मंदिर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री। 800 मीटर का सफर तय करने में करीब ढाई घंटे लगे। यहां मुख्यमंत्री का स्वागत आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे गाने से किया गया। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर हाथ जोड़कर दानदाताओं का अभिवादन किया। मंच से उन्होंने कहा कि अपने भांजे-भांजियों के लिए खिलौने लेने निकला था। लेकिन लोगों ने इतना प्यार दिया कि मैं अभिभूत हूं। मेरी कल्पना नहीं थी कि एक आव्हान पर सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ेगा। कुपोषण पर सरकार लगातार ध्यान दे रही है, पर अकेली सरकार कुछ नहीं कर सकती है। किसानों का आव्हान किया आंगनबाड़ी को अनाज दें। मेरे मन में विचार आया इस अभियान से जनता को जोड़। यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, सामाजिक कार्यक्रम है। कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया पर उसकी चिंता नहीं। सामान लेते-लेते मेरे तो दुबले पतले हाथ दर्द करने लगे। लोगों ने सिर्फ सामान नहीं दिया भावनाएं दी हैं। हम कुपोषण मिटाने के अभियान में सफल होंगे। भोपाल का यह अभियान पूरे प्रदेश को राह दिखाएगा। सीएम ने लोगों से अपील की कि जन्मदिन पर आंगनबाड़ी में बच्चों को दूध पिलाएं। फल बांटें। शादी की वर्षगांठ, बुजुर्गों को याद में बच्चों को सहयोग करें।
    उन्होंने कहा कि आज से यह अभियान पूरे मध्यप्रदेश का अभियान बन गया है। जैसे हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता को समाज का आंदोलन बनाकर भारत को स्वच्छ करके दिखा दिया। उससे प्रेरणा लेकर आज मध्यप्रदेश तय करे कि हम एक-डेढ़ साल में कुपोषण का नामोनिशान मिटा देंगे। आज जो दृश्य देखा है, सचमुच उसे देखकर मेरा रोम-रोम पुलकित है। मैंने देखा कि गरीब से गरीब बहन भी अपने हाथ में खिलौना लेकर खड़ी थी। एक जगह तो बच्चों ने अपनी गुल्लक भेंट कर दी। यह भाव-विभोर करने वाला दृश्य था।

    एक साल में कुपोषण मिटाने का संकल्प
    मेरे मन में विचार आया कि शिवराज कुपोषण दूर करने के अभियान से तू समाज को जोड़। समाज अगर उठ खड़ा हुआ तो जो काम असंभव सा लगता है, वह चंद रोज़ में संभव हो जाएगा। अभी मेरे पास समाचार आया है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपए देने और 50 आंगनवाड़ी गोद लेने का फैसला लिया है। कैलाश सत्यार्थी जी का ट्वीट आया है। प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास जी ने ट्वीट करके कहा है कि वह पुस्तकें दान कर रहे हैं। मुझे लगता है कोई कमी नहीं आने वाली। यह भोपाल तय करे कि हर आंगनवाड़ी में इसी हफ्ते में बिजली के कनेक्शन हो जाए। विधायक, सांसद निकलो और आंगनबाड़ी के लिए अभियान चलाएंगे। अभूतपूर्व प्यार दिया। जब तक सांस चलेगी। मप्र को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करेंगे। भोपाल की 1800 आंगनबाड़ी में कल तक सामान पहुंच जाए। एक साल में कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहेगा!

    Share:

    ₹11500 में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाला वीवो फोन; 6 जून को होगा लॉन्च

    Thu May 26 , 2022
    नई दिल्ली। नए फोन का प्लान है, तो बस कुछ दिन और इंतजार करिए। वीवो का सस्ता फोन बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। दरअसल, वीवो T2 सीरीज को चीन में 6 जून को लॉन्च करेगी। कंपनी ने वैनिला T2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की पुष्टि पहले ही कर दी है। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved