इंदौर। इंदौर (Indore) में बुधवार को यात्रियों के लिए बसों के संचालन की शुरुआत हुई है। यह बसें राजवाड़ा से तेजाजी नगर (Rajwada to Tejaji Nagar) और भंवरकुआ क्षेत्र में चलेगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इंदौर में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर पचास हो जाएगी। वर्तमान में इंदौर में सीटी रुट और बीआरटीएस में कुल चालीस बसें चल रही हैं।
महापौर ने कहा कि ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शहरों के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान को कनेक्ट करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। धीरे धीरे इन बसों की संख्या शहर में बढ़ाई जाएगी। इससे इंदौर के ट्रैफिक की समस्या भी हल होगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा भी मिलेगा। बुधवार को शुरू हुई दस बसें राजबाड़ा,तेजाजी नगर और भंवरकुआ क्षेत्र में चलेगी।
इंदौर में बसें दक्षिण भारत के त्रिची से आई है। बस की खासियत यह है कि गड्ढों और स्पीड ब्रेकर पर भी इसमें झटके नहीं लगेंगे। इसके सस्पेंशन वॉल्वो बस की तरह है। ई-बस में डबल चार्जर सिस्टम है, जिससे बस का चार्जिंग समय आधा हो जाता है। सिंगल चार्जर से अगर बस छह घंटे में चार्ज होती है, तो डबल चार्जर से यह तीन घंटे में चार्ज हो जाएगी। बस एक बार चार्ज होने पर 300 से 350 किमी तक चलेगी। इसकी सीटिंग अन्य बसों की तुलना में ज्यादा आरामदायक है और यह बिना आवाज के चलती है। इसका पिकअप और ब्रेक कंट्रोल सामान्य बसों से बेहतर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved