सीहोर: महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर सीहोर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चार ट्रेनों का 05 मार्च से 17 मार्च, 2024 तक सीहोर स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
05 से 17 मार्च, 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन पर 09.40 बजे आएगी तथा 09.42 बजे जाएगी
05 से 17 मार्च, 2024 तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19324 भोपाल डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस सीहोर स्टेशन 17.56 बजे आएगी तथा 17.58 बजे जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved