इंदौर।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) मे हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis management committee) की बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी बड़े मंदिर और धार्मिक स्थलों (Religious Places) को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर जल्द ही आदेश निकालने जा रहे हैं। वहीं शहर के रेस्टोरेंट (Restaurant) भी बंद रहेंगे। यहां केवल टेक अवे (Takeaway) की सुविधा रहेगी। वही रात 9 बजे बाजार बंद होने के 1 घंटे बाद तक भी यह सुविधा मिलती रहेगी। स्कूल और कॉलेज शुरू हो गए हैं, इसलिए हॉस्टल में चलने वाली मेस (Mess) को बंद नहीं किया जाएगा।
Also Read: इंदौर में कल से बाजार 9 बजे बंद, होलिका दहन नहीं होगा, शब ए बारात भी नहीं
बारात नहीं निकलेगी, शादी में 50, अंतिम यात्रा में 20 लोग
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बारात (Procession) निकालने की अनुमति नहीं रहेगी, जबकि शादी में वर और वधू पक्ष के साथ-साथ पंडित और अन्य लोगों को मिलाकर मात्र 50 लोग ही मौजूद रहेंगे। वही अंतिम यात्रा में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि अगर इससे ज्यादा संख्या मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ-साथ मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) और फार्म हाउस में जन्मदिन या अन्य पार्टियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिम, स्विमिंग पूल, क्लब रहेंगे। खुले स्पोर्ट्स को अभी छूट दी जाएगी, लेकिन इंडोर गेम (Indoor games) पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जो दुकानें हम सील कर रहे हैं, उसे 24 घंटे में फिर से खोलने का सुझाव आया है। जिन लोगों का मास्क नहीं पहने पर चालान बनाया जाएगा उन्हें 50 रुपये के मास्क और सैनिटाइजर का पैकेट दिया जाएगा।
हर पल की खबर को WhatsApp पर पढ़ने के लिए, 9109822296 पर Hi भेज दे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved