img-fluid

नया व्यक्ति नियुक्त करने के लिए मंदिर के पुजारी को सेवा से नहीं हटाया गया : स्टालिन

August 17, 2021


चेन्नई। तमिलनाडु (Tamilnadu) के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (CM MK Stalin) ने मंगलवार को कहा कि हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) में किसी भी पुजारी/अर्चकरों (Priest) को उनकी सेवा से (From service) नहीं हटाया गया (Not removed) है और उनकी जगह किसी की नियुक्ति (Appoint new person) नहीं की गई।


विधानसभा में बोलते हुए स्टालिन ने कहा कि सरकार उस कानून को लागू कर रही है, जिसके तहत प्रशिक्षित लोगों को राज्य के हिंदू मंदिरों में पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।
स्टालिन ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सोशल मीडिया में सरकार के फैसले को बदनाम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त करने के लिए किसी को भी उनके काम से नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सरकार कार्रवाई करेगी।

दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार एक कानून लेकर आई थी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी जाति का हो, राज्य द्वारा संचालित पाठ्यक्रम से गुजरने के बाद हिंदू मंदिर का पुजारी बन सकता है।
मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। शीर्ष अदालत ने 2015 में तमिलनाडु सरकार के कानून को बरकरार रखा। स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने हाल ही में चार दलितों सहित 24 गैर-ब्राह्मण पुजारियों को नियुक्ति के आदेश दिए थे।

Share:

ग्राम पायका पुरा में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाही, लिये सैम्पल 

Tue Aug 17 , 2021
मुरैना। कलेक्टर बी.कार्तिकेयन (Collector B.Karthikeyan) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा राजस्व, पुलिस बल के साथ ग्राम पायका पुरा थाना बागचीनी(Village Payka Pura Thana Bagchini) में मावा बनाने के कारखाने पर कार्रवाही की है। कार्रवाही के दौरान मौके पर लगभग 25 किलो ताजा बना हुआ मावा, फ्रिज में 6 ड़लिया पायी गई, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved