अयोध्या । अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर (On Ayodhya-Prayagraj Highway) अयोध्या से करीब 25 किलोमीटर दूर (About 25 kms from Ayodhya) भदरसा गांव में (In Bhadarsa Village) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को समर्पित (Dedicated) एक मंदिर (Temple) बनाया है (Has Built) । इस मंदिर में हर शाम उनकी आरती की जाती है।
उत्तर प्रदेश में राम मंदिर के पूरा होने से पहले अयोध्या में अब यह मंदिर बनकर तैयार है, जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बन रहा है। मंदिर भरत कुंड के पास स्थित है। मुख्यमंत्री की मूर्ति में उन्हें धनुष और बाण लिए दिखाया गया है। मंदिर का निर्माण करने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा, “योगी आदित्यनाथ ने हमारे लिए राम मंदिर बनाया है और मैंने उनके लिए यह मंदिर बनाया है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या गोरखपुर हाईवे पर बनाया गया है। विशेष बात यह है कि यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है जहां कभी भगवान श्रीराम के वनवास जाने पर उनके अनुज भरत ने भाई की खड़ाऊं रखी थी। इस स्थान का काफी महत्व है। योगी का यह मंदिर उनके प्रचारक ने बनवाया है। अब इसके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। आसपास के इलाकों से लोग मंदिर देखने आ रहे हैं।
मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि जो राम का मंदिर बनवाया है हमने उनका मंदिर बनवाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से वह बेहद प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से लोक कल्याण के काम किए हैं उससे उन्होंने भगवान जैसा स्थान हासिल कर लिया है। इसीलिए उनके मन में मुख्यमंत्री का मंदिर बनाने का विचार आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved