img-fluid

सज गए मंदिर, कल सुबह 6 बजे हनुमान जन्मोत्सव

April 22, 2024

  • रात भर होगी सजावट , ब्रह्ममुहूर्त में चढ़ेगा महाचोला
  • पौ फटते ही छाएगा उल्लास, धूमधाम से होगी महाआरती
  • शहर भर में होंगे सैकड़ों भंडारे,देर रात तक शहर जीमेगा

इंदौर। कल चैत्र मास की पूर्णिमा को शहर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर के लगभग सभी मंदिर रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से जगमगा रहे हैं। संकट हरने वाले हनुमान जन्मोत्सव की महाआरती कल सुबह मंदिरों में बाजे-गाजे से की जाएगी। विभिन्न स्वरूपों में हनुमानजी को सजाया जाएगा।

पंचांगों के अनुसार चैत्र पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को अलसुबह 03.25 बजे प्रारंभ होगी और तिथि का समापन 24 अप्रैल को सुबह 05.18 बजे होगा। इस बार हनुमान जयंती पर मंगलवार है। पौराणिक कथा के अनुसार हनुमानजी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए इस बार हनुमान जन्मोत्सव का महत्व और भी बढ़ गया है। इसके साथ ही हनुमान जयंती पर मीन राशि में पंचग्रही योग बनेगा। साथ ही मेष राशि में बुधादित्य राजयोग, कुंभ राशि में शनि शश राजयोग का संयोग भी बनेगा। कल नृसिंह बाजार स्थित नृसिंह मंदिर में प्राचीन दक्षिणमुखी विराट हनुमान प्रतिमा का शृंगार मोती, जरदौसी लेस और मणियों से किया जाएगा।


मंदिर के पुजारी छोटेलाल शर्मा के सान्निध्य में आरती की जाएगी। संचार नगर मेन कनाडिय़ा रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के पंडित अंकुर पाठक ने बताया कि कल प्रात: 6 बजे जन्म आरती, शाम साढ़े चार बजे शोभायात्रा तथा सात बजे छप्पन भोग लगाए जाएंगे, वहीं अनूप टाकीज चौराहा स्थित भोले राम भक्त हनुमान मंदिर को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। पंडित महेश शर्मा, निलेश पण्ड्या ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी महा भंडारे के आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसादी वितरण के लिए धर्मप्रेमी जनता से अपील की गई है।

रणजीत दरबार में उतारेगा गुजरात
प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में कल बाबा रणजीत काठियावाड़ी पोशाक में सजे-धजे नजर आएंगे। इस बार पूरे मंदिर परिसर को गुजरात के गरबे की थीम पर सजाया गया है। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि हनुमानजी को पारंपरिक गुजराती काठियावाड़ी पोशाक पहनाई जाएगी। मंदिर के सभी पुजारी और भक्त मंडल से जुड़े लोग भी एक जैसी गुजराती वेशभूषा में रहेंगे। इसके अलावा अलसुबह बाबा का अभिषेक-पूजन किया जाएगा। आज रात साढ़े 9 बजे पंचामृत से अभिषेक के बाद बाबा का शृंगार किया जाएगा और कल सुबह 6 बजे जन्मोत्सव आरती होगी। इस बार चूंकि गुजराती थीम रखी गई है तो बाबा को गुजराती व्यंजनों का ही भोग लगाया जाएगा।

Share:

इन्दौर: ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, रातभर से चल रहा बुझाने का प्रयास

Mon Apr 22 , 2024
इन्दौर। देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में कल देर रात एक बार फिर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक धुआं देखा जा रहा था। आग बुझाने का काम देर रात से जारी है और अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार आग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved